1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश की जीत से भारत बाहर

२० मार्च २०१२

एशिया कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली, जबकि उसकी जीत भारत के लिए अभिशाप बन कर आई और भारत मुकाबले से बाहर हो गया. अब खिताबी मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान में खेला जाएगा.

https://p.dw.com/p/14OHr
तस्वीर: AP

लीग के आखिरी मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ साथ मौसम ने भी अच्छा खेल दिखाया. पहली पारी के बाद जब बारिश शुरू हुई तो एक वक्त कमेंटेटर यह भी कयास लगाने लगे कि शायद बाकी का मैच अगले दिन खेला जाएगा.

लेकिन बारिश रुकी, डकवर्थ लेविस नियम लागू किया गया और बांग्लादेश के सामने पहले से मुश्किल लक्ष्य रखा गया. श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में बांग्लादेश को 40 ओवर में 212 रन बनाने थे, जो उसने तय वक्त से पहले ही बना लिए.

Cricket Spiel India Sri Lanka in Hobart
तिलकरत्ने और संगकारातस्वीर: Reuters

इस तरह बांग्लादेश पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका मुकबाला पाकिस्तान से होगा. इस नतीजे के साथ ही भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. रविवार को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को लीग मुकाबले में हराया था. उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि फाइनल में फिर से दोनों का सामना होगा लेकिन बांग्लादेश ने इस पर पानी फेर दिया. अंक तालिका में बांग्लादेश भारत से ऊपर पहुंच गया है और इस तरह उसे खिताबी मुकाबला खेलने का हक मिल गया है.

यह लगातार दूसरा मौका है, जब भारत इस तरह फाइनल में नहीं पहुंच पाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन देशों की सीरीज में भी भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया. पर उसके अगले मैच के नतीजे की वजह से उसे बाहर होना पड़ा.

एशिया कप के आखिरी लीग मैच में मेजबान टीम का पहला विकेट सिर्फ आठ रन पर गिर गया. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया. हालांकि पांच विकेट 135 पर गिरने के बाद एक बार फिर लगने लगा कि श्रीलंका की टीम वापसी कर सकती है. पर छठे विकेट के लिए महमदुल्लाह और नासिर हुसैन ने नाबाद 77 रन बना डाले. उन्होंने 37.1 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें