1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में अफगान क्रिकेट टीम

२५ मई २०११

पाकिस्तान में दो साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम पहुंच गई है. वह पाकिस्तान ए के साथ वनडे सीरीज खेलेगी. श्रीलंका टीम पर हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद है.

https://p.dw.com/p/11NZL
तस्वीर: AP

इन दोनों टीमों के बीच कराची, रावलपिंडी और फैसलाबाद में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. अफगान क्रिकेट टीम के कप्तान नवरोज मंगल का कहना है कि उनके दौरे के बाद दूसरे देशों को भी पाकिस्तान आकर मैच खेलने की हिम्मत मिलेगी.

मंगल ने कहा, "हमारे लिए यह एक बड़ा मौका है कि हम एक टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ पूरी सीरीज खेल रहे हैं. यह हमारे क्रिकेट के लिए भी बड़ी बात है. हमारे लिए पाकिस्तान की दूसरी पांत की टीम के साथ खेलना भी चुनौती भरा होगा."

उन्होंने उम्मीद जताई, "मुझे लगता है कि यह सीरीज पाकिस्तान के लिए भी शुभ होगी और दूसरी टीमें सुरक्षा के मुद्दों को दरकिनार करके यहां पहुंचेंगी."

Cricket Spieler aus Sri Lanka werden nach Anschlag in Lahore Pakistan mit Helicopter evakuiert
श्रीलंकाई टीम पर हमले की तस्वीरतस्वीर: AP

पाकिस्तान के लाहौर शहर में तीन मार्च, 2009 को श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें पाकिस्तान के छह पुलिसवाले मारे गए. श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी भी घायल हुए, लेकिन उन्हें बचा लिया गया.

अंतरराष्ट्ररीय क्रिकेट परिषद ने इसके बाद पाकिस्तान के सभी मैच रद्द कर दिए और वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन ली गई. हाल ही में पीसीबी ने श्रीलंका की टीम से एक बार फिर वहां आकर खेलने की अपील की थी, जिसे श्रीलंका ने ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका आकर खेल सकती है या किसी तटस्थ ग्राउंड पर खेला जा सकता है. पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से अपने यहां होने वाले मैच न्यूट्रल जगहों, खास तौर पर दुबई या अबु धाबी में खेल रहा है.

अफगानिस्तान की टीम ने पिछले साल ट्वेन्टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला है और अब वह वनडे खेलने वाले देशों में शामिल होना चाहता है. मंगल ने आईसीसी से अपील की कि उन्हें टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ ज्यादा खेलने का मौका दिया जाए. उन्होंने कहा, "सिर्फ तभी हमारा क्रिकेट बेहतर हो सकता है."

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें