'पासा पलटने वाले वीरू की कमी खलेगी'
१५ जुलाई २०११टॉन्टन पहुंची टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट के दुर्लभ खिलाड़ियों में गिना. धोनी ने कहा, "हम अपने सलामी बल्लेबाजों पर निर्भर रहते हैं. एक अच्छी शुरुआत मध्य क्रम को अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद करती है. दुनिया में अभी ऐसे ज्यादा क्रिकेटर नहीं हैं जो सहवाग की तरह खेल को प्रभावित कर सकें. हमें उनकी कमी खलेगी."
वीरेंद्र सहवाग 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. लेकिन चोट से उबर रहे वीरू पहले दो टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. क्रिकेट प्रेमियों के साथ धोनी भी मानते हैं कि वीरू की गैरमौजूदगी मैच के नतीजों को प्रभावित कर सकती है. भारतीय कप्तान के मुताबिक विध्वंसक पारियां खेलने वाले सहवाग मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं. सहवाग की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा करना बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम बीते डेढ़ साल से गजब का प्रदर्शन कर रही है. इस बात से वाकिफ धोनी कहते हैं, "इंग्लैंड एक बहुत अच्छी टीम है. वह लगातार काफी रन बनाते है. वह 20 विकेट भी लेते हैं. ऐसे में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा."
टेस्ट रैकिंग में भी इंग्लैंड भारत का पीछा कर रहा है. भारतीय टीम पहले स्थान पर है और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर. अगर इंग्लैंड 2-0 से सीरीज जीतता है तो वह टीम इंडिया को रैंकिंग में दूसरे स्थान पर धकेल देगा. धोनी को हल्की चिंता बल्लेबाजी को लेकर हो रही है. वेस्ट इंडीज दौरे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत काफी खस्ता रही. लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर के लौटने से टीम को बड़ी राहत मिली है. जहीर खान की वापसी ने गेंदबाजी को और धारदार बना दिया है. ईशांत शर्मा भी गजब की फॉर्म में हैं.
वैसे चिंता इंग्लैंड के खेमे में भी है. इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में भले ही श्रीलंका को हराया है लेकिन कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस को एहसास है कि भारतीय टीम श्रीलंका से कहीं ज्यादा ताकतवर है और मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखती है. सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, धोनी का विकेट गिराना आसान नहीं है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जहीर खान और हरभजन सिंह से भी सावधान रहना होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को शुक्रवार को समरसेट के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलना है. अभ्यास मैचों के जरिए काफी हद तक पता चल जाएगा कि टेस्ट टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल और अमित मिश्रा में से किस किस को जगह मिलेगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम