पोंटिंग ने अपने व्यवहार पर माफी मांगी
२२ फ़रवरी २०११रिकी पोंटिंग के ड्रेसिंग रूम के एलसीडी को तोड़ने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों को उनके इस तरह व्यवहार करने पर हैरत हुई और उन्होंने इसके लिए पोंटिंग की आलोचना की.
एलसीडी तोड़ने की घटना सोमवार को ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे मैच के दौरान हुई जब रिकी पोंटिंग रन आउट हो गए. ग्रुप ए के इस मैच में रिकी पोंटिंग तब 28 रन पर खेल रहे थे. जब वह एक रन लेने दौड़े तो क्रिस म्पोफू का एक थ्रो सीधा विकेटों पर लगा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की पारी वहीं खत्म हो गई.
इसके बाद पोंटिंग नाराज होकर खुद से बाते करते हुए पैवेलियन लौटे. ड्रेसिंग रूम में आते ही उन्होंने अपने दस्ताने जोर से फेंके और संयोग से वे ड्रेसिंग रूम में लगे एलसीडी से जा लगे और इस तरह एलसीडी को नुकसान पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया टीम के मीडिया मैनेजर ने जानकारी दी कि घटना के फौरन बाद पोंटिंग ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को बुलाकर घटना पर खेद जताया और एलसीडी बदलने की अनुरोध किया.
रिपोर्टः पीटीआई/एस खान
संपादनः आभा एम