1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिकी पोंटिंग ने गुस्से में टीवी तोड़ा

२२ फ़रवरी २०११

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम के ड्रेसिंग रूम में रखा एलसीडी टीवी ही तोड़ दिया. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के हवाले से कहा गया है पोंटिंग ने ऐसा गुस्से में किया.

https://p.dw.com/p/10LYb
तस्वीर: AP

समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि यह घटना सोमवार को ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे मैच के दौरान हुई जब रिकी पोंटिंग रन आउट हो गए. ग्रुप ए के इस मैच में रिकी पोंटिंग तब 28 रन पर खेल रहे थे. जब वह एक रन लेने दौड़े तो क्रिस म्पोफू का एक थ्रो सीधा विकेटों पर लगा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की पारी वहीं खत्म हो गई.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक आउट होकर जब पोंटिंग ड्रेसिंग रूम में लौटे तो वह गुस्से में थे और उनका गुस्सा टीवी पर निकला.

एसोसिएशन ने इस घटना की जानकारी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट अधिकारियों को दे दी है. हालांकि जब टीम के मीडिया मैनेजर लैची पैटरसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया.

लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन पोंटिंग को सस्ते में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में आगे भी कार्रवाई की जाएगी. इसी बाबत मंगलवार को एसोसिएशन की एक मीटिंग हो रही है.

रिकी पोंटिंग पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं. वह उंगली की चोट से भी जूझ रहे हैं और उनका बल्ला लंबे वक्त से खामोश है. एशेज हारने के बाद तो उनकी हालत और खराब हो गई है क्योंकि हर तरफ से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें