"पोंटिंग में क्रिकेट बाकी है"
२९ मार्च २०११पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डरः यह दुखद है कि उस स्तर के खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. मुझे लगता है कि हाल के सालों में उन पर कप्तानी का दबाव बढ़ता जा रहा था. अब कप्तानी छोड़ने के बाद वह आने वाले एक दो सालों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकते हैं. मेरे दिमाग में वह अभी भी हमारा सबसे अच्छा खिलाड़ी है और उसे टीम में चुना जाना चाहिए.
पूर्व ऑलराउंडर ब्रेंडन जूलियनः मुझे नहीं याद आता कि पिछली बार कब किसी कप्तान ने कप्तानी छोड़ने के बाद भी टीम में खिलाड़ी की हैसियत से खेलना जारी रखा था. मुझे लगता है कि माइकल क्लार्क के लिए यह मुश्किल होगी कि उनके कप्तान रहते पूर्व कप्तान भी टीम में हों लेकिन उन्हें इसका फायदा भी मिल सकता है.
पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉः वह हमेशा एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने खुद से पहले टीम को रखा है. जहां तक सवाल है बिना कप्तानी के खेलने का, तो क्यों नहीं. हमने देखा है कि सचिन तेंदुलकर अपने तीस के दशक में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रिकी अभी भी बहुत फिट हैं और रनों के भूखे हैं. वह एक खिलाड़ी के तौर पर और माइकल क्लार्क को समर्थन देने के तौर पर टीम में अच्छी जगह रखते हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉनः मैं रिकी का सम्मान करता हूं. आप जिसे पसंद करते हैं, उसे छोड़ देना आसान नहीं होता. वह अभी बहुत और रन बनाएंगे, बॉलर सावधान.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख माइकल ब्राउनः वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को फिर से खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्डः ऑस्ट्रेलिया के लिए इस तरह का क्रिकेट खेलना बड़ी बात है. मैंने आज रिकी से बात करके महसूस किया कि वह इसे समझते हैं. डॉन ब्रैडमैन के बाद वह हमारा सबसे बड़ा बल्लेबाज है और हम सबको उसे शुभकामनाएं देनी चाहिए.
संकलनः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः आभा एम