फर्नांडो अलोंसो ने जीती कोरियन ग्रां प्री
२४ अक्टूबर २०१०रेस में मैकलॉरेन के लुइस हैमिल्टन दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें अलोंसो ने 14.9 सेकेंड पीछे छोड़ा. अलोंसो की टीम के साथी ब्राजील के फेलिपे मासा ने तीसरे नंबर पर रेस खत्म की. मिषाएल शूमाकर चौथे नंबर पर रहे.
अलोंसो को रेस जीतने में फेटल और वेबर के बाहर हो जाने से बड़ी मदद मिली. फेटल ने सबसे आगे से रेस शुरू की लेकिन 46वें लैप में उनकी कार का इंजन उन्हें धोखा दे गया. रेस के बाद उन्होंने कहा, "आपने देखा कि इंजन बंद हो गया था. मैं कुछ नहीं कर सकता था."
वेबर का दुश्मन गीला ट्रैक बना जिसकी वजह से उनकी कार स्लिप कर गई और क्रैश हो गई. वेबर ने रेस के बाद कहा कि ऐसा उनकी गलती से ही हुआ क्योंकि उन्होंने गलत मोड़ लिया.
दो बार के वर्ल्ड चैंपियन अलोंसो अब चैंपियनशिप की दौड़ में पहले नंबर पर आ गए हैं. अभी इस सीजन की दो रेस बाकी हैं और अलोंसो 231 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. वेबर के 220 अंक हैं और अब वह दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद हैमिल्टन भी वर्ल्ड चैंपियन का खिताब पाने की दौड़ में बने हुए हैं.
कोरियन ग्रां प्री पर रविवार को बारिश का साया रहा. इस वजह से रेस भी मजेदार नहीं रही. दो लैप के बाद रेस को बीच में ही रोक देना पड़ा क्योंकि बारिश तेज हो गई और ट्रैक पर पानी जमा हो गया. यूं रुक रुक कर यह स्थानीय समय के मुताबिक शाम को छह बजे पूरी हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन