1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर टूटा डायना नौएड का सपना

२६ सितम्बर २०११

अमेरिका की उम्रदराज तैराक डायना नौएड ने क्यूबा से फ्लोरिडा तक तैर कर पहुंचने का बीच में इरादा छोड़ दिया है. जिस सागर में नौएड तैर रही थीं, वह शार्क मछलियों से भरा है. जेलीफिश के डंकों ने नौएड का हौसला तोड़ा.

https://p.dw.com/p/12gam
नौएड के जोश को सलामतस्वीर: dapd

62 वर्षीय नौएड शार्क से बचाव वाले पिंजरे के बिना ही 103 मील की दूरी को तैर कर फ्लोरिडा तक पहुंचने वाली पहली महिला बनना चाहती थीं. उन्होंने 67 मील की दूरी तय भी कर ली और 40 घंटे पानी रहीं लेकिन फिर रविवार को उन्होंने अपना इरादा बीच में ही छोड़ दिया.

नौएड ने जीवन भर इस सपने को पाला. पहली कोशिश उन्होंने तब की, जब 1978 में वह 28 साल की थी. दूसरी कोशिश उन्होंने पिछले महीने की. लेकिन आखिरकार पुर्तगीज मैन ऑफ वार नाम की जेलीफिश की वजह से उन्हें अपनी तीसरी कोशिश को बीच में ही छोड़ देना पड़ा. इस जेलीफिश के काटने से नौएड के शरीर में काफी मात्रा में जहरीले तत्व चले गए. उन्हें होंठ और मुंह पर काफी सूजन आ गई.

मेडिकल टीम की सलाह

अपने साथ चल रहे एक जहाज पर चढ़ने वाले से पहले नौएड ने पानी में से कहा, "मेडिकल टीम ने कहा है कि मुझे और अगली दो रातें पानी में नहीं चलना चाहिए. मैन ऑफ वार के घावों का बहुत खतरा है, जिससे आगे चल कर मेरे शरीर पर बहुत बुरे प्रभाव हो सकते हैं. लेकिन हममें से हर किसी के लिए जिंदगी सिर्फ अपने लक्ष्यों को पाने का नाम नहीं है."

इससे पहले उनकी टीम ने कहा कि नौएड जेलीफिश के हमलों के कारण कमजोर महसूस कर रही थीं. उन्होंने शुक्रवार की रात को अपना सफर शुरू किया. शनिवार को नौएड के चेहरे और आंखों पर सूजन और काटने के निशान देखे गए जिन्हें उनकी टीम जेलीफिश के कारण हुए घाव बताती है. शनिवार को उनका इलाज किया गया और फिर उन्होंने तैरना शुरू कर दिया. उनके साथ तीन शार्क गोताखोर भी थे. रविवार को उनके समर्थकों ने एक ब्लॉग पर यह जानकारी दी.

अपने सूजे हुए मुंह और होठों पर तंज करते हुए नौएड कहती हैं कि वह एंजेलीना जोली जैसी दिख रही हैं. हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली अपने बड़े बड़े होठों के लिए मशहूर हैं.

"बहुत बढ़िया डायना"

अंतरराष्ट्रीय तैराकी संघ के एक स्वतंत्र पर्यवेक्षक ने कहा कि चूंकि वह आराम करने पानी से बाहर नहीं आईं इसलिए अपने तैराकी रिकॉर्ड के लिए कोशिश जारी रख सकती हैं. उन्हें तैराकी के दौरान ऑक्सीजन के साथ साथ सूजन को कम करने की दवाएं दी गईं, लेकिन आखिरकार 130,098 स्ट्रोक्स के बाद मैन ऑफ द वार के डंकों और ज्यादा हमलों की आंशका के चलते उन्हें पानी से बाहर आना पड़ा.

नौएड के एक समर्थक रूबेन गैरे ने उनकी वेबसाइट पर लिखा है, "बहुत बढ़िया डायना. अब भी आपने वह हासिल कर लिया जो चंद लोग ही कर पाए हैं. आपने अपनी इस शानदार उपलब्धि के हजारों लोगों को प्रेरित किया है. याद रखिए, यह एक सफर है, मंजिल नहीं."

अपनी कोशिश को बीच में छोड़ने से पहले नौएड दो तिहाई सफर पूरा कर लिया. इसके अलावा नौएड बहमास से फ्लोरिडा कीज तक तैर कर ओपन सी रिकॉर्ड बना चुकी हैं. यह सफर भी क्यूबा से फ्लोरिडा जितना ही लंबा है लेकिन नौएड कहती हैं कि उसमें खतरा कम था. इसके अलावा नौएड ने 50 साल की उम्र में मैनहट्टन द्वीप का तैर कर चक्कर लगाया. उन्होंने यह कारनामा सात घंटे 57 मिनट में पूरा किया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: आभा एम