फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी की मेजबानी पर बवाल
१६ जुलाई २०१२बेकेनबाउअर और प्रबंधक कमिटी के उपाध्यक्ष फेडोर राडमन ने कहा है कि वे ब्लाटर के बयानों को समझ नहीं पा रहे हैं और ब्लाटर जिन नतीजों की बात कर रहे हैं, वे गलत हैं. ब्लाटर ने रविवार को स्विट्जरलैंड के अखबार 'ब्लिक' को दिए इंटरव्यू में 2006 में फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका की जगह जर्मनी को दिए जाने पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे 2006 विश्व कप का चुनाव याद है जब कोई आखिरी मौके पर कमरा से उठ कर चला गया था. उस वक्त जर्मनी के हक में नौ के मुकाबले 10 वोट थे. 10-10 नहीं था और मैं खुश था कि मुझे निर्णायक वोट नहीं देना है. लेकिन अचानक से कोई उठा और कमरे से चला गया. शायद मैं ही बहुत सीधा था."
इसके जवाब में राडमन ने जर्मनी के 'टागेसश्पीगल' अखबार को कहा, "ब्लाटर का बयान गलत है. हमने चुनाव 12-11 से जीता था, 10-9 से नहीं. हमें चार्ल्स डेम्पसी के चयन में हिस्सा न लेने का नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने जर्मन फुटबॉल संघ को वादा किया था कि वह पहले इंग्लैंड को वोट देंगे और फिर जब इंग्लैंड बाहर हो जाएगा, तो जर्मनी को."
बेकेनबाउअर ने अखबार 'बिल्ड' से कहा, "मुझे सेप ब्लाटर के बयान और उनके सुझाव समझ में नहीं आ रहे हैं. निर्णायक यह था कि सभी आठ यूरोपीय देशों ने हमारे हक में वोट दिया."
न्यूजीलैंड के डेम्पसी की 2008 में मौत हो गई थी. उस समय वह ओशनिया यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका का समर्थन करने के लिए कहा गया था. उन्होंने 'निजी कारणों' से चुनाव से दूर रहने का फैसला लिया. चुनाव से पहले उन्होंने 'असहनीय दबाव' की भी बात की थी. चुनाव के बाद उन्होंने फीफा प्रबंधक और ओशनिया संघ के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.
आईबी/ (डीपीए)