फेटेल को पोल पोजीशन,पेरेज घायल
२८ मई २०११इस दुर्घटना के कारण जर्मनी के सेबेस्टियान फेटेल का फिर से पोल पोजीशन पाने की खबर छिप गई. इस बीच पता चला है कि 21 साल के पेरेज को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. फेटेल ने क्वालिफाइंग रेस के बाद कहा कि इस दुर्घटना से फिर एक बार चेतावनी मिलती है कि फॉर्मूला 1 में सुरक्षा में लगातार बेहतरी की कोशिश करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी खबर यह है कि सैर्जियो ठीकठाक हैं.
यह सेबास्तियान फेटेल के लिए कुल मिलाकर 20वां और इस सत्र की 6 रेसों में पांचवां पोल पोजीशन है. मैकलारेन के जेनसन बटन उनके पीछे दूसरे स्थान पर होंगे. फेटेल के साथी मार्क वेबर तीसरे नंबर पर शुरुआत करेंगे जबकि फर्नान्डो अलोंजो की पोजीशन चौथी है. फेटेल ने हाल ही में स्पेनिश ग्रां प्री जीती है
जिस मोड़ पर पेरेज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसे काफी खतरनाक माना जाता है. जेनसन बटन भी यहां 2003 में दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. इसी स्थान पर जर्मनी के निको रोसबर्ग, ब्रिटेन के डेविड कुल्टहार्ड और ऑस्ट्रिया के कार्ल वेंडलिंगर भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. 1994 में दुर्घटना के बाद वेंडलिंगर तीन हफ्तों तक कोमा में थे और उसके बाद उनका फॉर्मूला 1 करियर खत्म हो गया था.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: एस गौड़