फेडरर के नाम एक और कीर्तिमान
२५ अक्टूबर २०१०इस साल जनवरी के बाद एक अदद खिताबी जीत के लिए छटपटा रहे फेडरर को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 64वां एटीपी खिताब मिला. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी पीट सैम्प्रास के 64 एटीपी खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 29 साल के फेडरर सैम्प्रास के सबसे ज्यादा ग्रैड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. फेडरर ने अब तक 16 ग्रैड स्लैम जीते हैं.
रिकॉर्ड की बराबरी करने पर फे़डरर खासे उत्साहित भी दिखे. स्विस मास्टर के नाम से मशहूर फेडरर ने कहा, ''आप नहीं जानते कि कौन सा टूर्नामेंट आपका आखिरी होगा. इसलिए हर जीत आपको खुशी देती है. इस साल गर्मियों का सीजन मेरे लिए निराशाजनक रहा. मैं फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में भी हारा. लेकिन इस जीत से हौसला बढ़ा है.''
स्टॉकहोम में मिली जीत के बाद स्विस खिलाड़ी फेडरर ने कहा, ''यहां आना शानदार अनुभव रहा. मैं दबाव में था और ऐसी परिस्थितियों में जीतना वाकई अच्छा लगा रहा है.'' फेडरर अब रैंकिंग में भी नंबर तीन से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. स्पेन के रफाएल नडाल अब भी उनसे काफी ऊपर पहले स्थान पर हैं. नडाल के 11,880 अंक हैं, जबकि फेडरर के 7495 प्वाइंट हैं.
उधर आलोचक कहने लगे हैं कि फेडरर के स्वर्णिम सफर अब खत्म हो चुका है. स्टॉकहोम में भी अंजाने जर्मन खिलाड़ी ने उनका पसीना छुड़ा दिया. फेडरर ने मायर को 6-4, 6-3 से हराया. मैच के दौरान कई बार फेडरर की सर्विस ब्रेक हुई.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य