1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेरर सेमीफाइनल में

२२ जनवरी २०१३

गजब के संघर्ष और हार को जीत में पलटते हुए स्पेन के डेविड फेरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे. पुरुष सिंगल्स में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाले फेरर को उन्हीं के डेविस कप के साथी ने कड़ी टक्कर दी.

https://p.dw.com/p/17OjO
तस्वीर: dapd

ऑकलैंड के विजेता डेविड फेरर ने फिर से अपना दमखम दिखाया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो सेट से पीछे होने के बावजूद फेरर ने अपने डेविस कप साथी को हरा ही दिया और सेमीफाइनल में पहुंच गए.

स्पेन की डेविस कप टीम के साथी निकोलस अल्माग्रो को विश्व वरीयता क्रम में पांचवे नंबर वाले फेरर ने पौने चार घंटों में 4-6, 4-6, 7-5,7-6, 6-2 से हराया. 10वीं वरीयता वाले अलमाग्रो को तीसरे सेट में मैच जीतने के तीन मौका मिले, लेकिन वे उनका इस्तेमाल नहीं कर पाए. इस तरह उन्होंने पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवा दिया. फेरर का मुकाबला अब गुरुवार को या तो टाइटलधारी नोवाक जोकोविच से होगा या चेक गणतंत्र के डेविस कप विजेता टोमास बैर्डिच से. जोकोविच और बैर्डिच का मुकाबला मंगलवार को है.

फेरर के लिए यह दूसरा मौका है जब वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में खेल रहे हैं. इससे पहले 2011 के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अपने हमवतन और मशहूर खिलाड़ी रफाएल नडाल को हरा दिया था. मेलबर्न में अलमाग्रो के खिलाफ उनकी जीत टूर के स्तर पर उनकी 500वीं जीत है. अब तक दोनों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं और फेरर सारे मैच जीते हैं. मेलबर्न में अलमाग्रो पहली बार फेरर को हराने के अलावा 34 वीं कोशिश में पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब पहुंच गए थे.

मैच जीतने के बाद फेरर ने कहा, "यह एक चमत्कार था कि मैं मैच जीत गया. निकोलस के पास मुझे हराने के कई मौके थे और मैं हर प्वाइंट के लिए संघर्ष कर रहा था. यह मेरा खेल है. मैं हमेशा संघर्ष करने की और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. मैं जानता हूं कि कठिन घड़ी में मैं बेहतर खेलता हूं." पूरे मैच में 15 बार सर्विस ब्रेक हुई, जिनमें से 8 फेरर के पल्ले आई.

30 वर्षीय फेरर ने इस साल 13 में से 12 मैच जीते हैं. उनके लिए यह किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पांचवी भागीदारी है. स्पेनी शहर वेलेंसिया के दाएं हत्था खिलाड़ी अब तक ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नहीं पहुंचे हैं. लेकिन तय है कि वे घायल नडाल को चौथी वरीयता से हटाकर खुद यह जगह लेंगे.

मेलबर्न में पुरुषों के सेमीफाइन में पहुंचने वाले फेरर पहले खिलाड़ी हैं. बुधवार को रिकॉर्ड संख्या में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर का मुकाबला फ्रांस के जो विलफ्रीड सोंगा से है तो अमेरिकी ओपन विजेता एंडी मरे का मुकाबला फ्रांस के ही अनसीडेड जेरेमी चार्डी से है.

एमजे/ओएसजे (एएफपी, एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें