फॉक्स न्यूज की हैकिंग, ओबामा की हत्या की अफवाह
४ जुलाई २०११फॉक्स न्यूज पॉलिटिक्स ट्वीट पर संदेश भेजा गया, "बराक ओबामा का अभी अभी निधन हुआ है. वह मर चुके हैं. यह दुख से भरी 4 जुलाई है. राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौत हो चुकी हैं." इस संदेश को भेजने से एक घंटे पहले लिखा गया, "'ट्वीटर और ईमेल तक अब हमारी पहुंच हो गई है. 4 जुलाई की मुबारकबाद. दो गोलियां उनके लिए जानलेवा साबित हुईं."
4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस है.ट्वीटर पर ओबामा की मौत का संदेश भेजने और "नए राष्ट्रपति" जो बाइडेन को बधाई संदेश दिए जाने के तीन घंटे बाद तक फॉक्स के ट्वीटर अकाउंट पर इन संदेशों को नहीं हटाया गया. फॉक्स न्यूज के ट्वीटर अकाउंट को हैक कर लिए जाने की खबर प्रसारित करते हुए बीबीसी ने कहा द स्क्रिप्ट कीडिज नाम के एक संगठन ने इस हैकिंग की जिम्मेदारी ली है.
फॉक्स न्यूज केबल न्यूज की दुनिया में जाना माना नाम है और अपनी खबरों को इंटरनेट पर लोगों तक पहुंचाने के लिए फॉक्स न्यूज पॉलिटिक्स नाम का एक ट्वीटर अकाउंट खोला गया है. बीबीसी के मुताबिक जिस अकाउंट को हैक किया गया है उसका आइकन बिलकुल फॉक्स न्यूज जैसा ही है इसलिए यह साफ है कि अकाउंट की हैकिंग हुई है.
विश्लेषकों का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि फॉक्स न्यूज को हैकिंग का निशाना क्यों बनाया गया है लेकिन कुछ मामलों में फॉक्स न्यूज का रुख रुढ़िवादी रहा है जिसके चलते अमेरिका में कुछ लोगों में नाराजगी है. वैसे फॉक्स न्यूज अमेरिका में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज चैनलों में है और उसके कार्यक्रमों को लाखों लोग देखते हैं. इससे पहले फॉक्स एंटरटेनमेंट ग्रुप की वेबसाइट फॉक्स डॉट कॉम पर भी हमला हो चुका है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार