1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांसीसी चुनाव में जर्मन चांसलर का विवाद

२८ अप्रैल २०१२

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर से पहले जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और समाजवादी उम्मीदवार फ्रांसोआ ओलांद के बीच विवाद गहरा गया है. ओलांद बजट समझौते में बदलाव चाहते हैं, जिसे मैर्केल ने मना कर दिया.

https://p.dw.com/p/14mNT
तस्वीर: dapd

जर्मन चांसलर ने फ्रांसीसी चुनाव में खुलेआम अनुदारवादी उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति निकोला सारकोजी का समर्थन किया. उनका कहना है कि वे समान विचारधारा वाली पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं. लेकिन विपक्षी उम्मीदवार और पहले दौर में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले ओलांद के साथ उनके मतभेद बढ़ रहे हैं. मैर्केल और सारकोजी की पहल पर यूरोपीय संघ के देशों ने बजट घाटे को काबू में रखने पर समझौता किया है.

राष्ट्रपति सारकोजी को चुनौती दे रहे ओलांद ने चुनाव अभियान के दौरान कहा है कि वे राष्ट्रपति बनने पर भारी सौदेबाजी के साथ हुई संधि में बदलाव कराएंगे. चांसलर ने इससे साफ इनकार कर दिया है. इसके जवाब में ओलांद ने कहा है, "जर्मनी पूरे यूरोप के लिए फैसला नहीं करेगा." जर्मनी की सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी ने मैर्केल पर ओलांद के गैरजरूरी उकसावे का आरोप लगाया है.

मैर्केल ने इंटरव्यू में ओलांद की मांग को ठुकरा दिया और कहा कि बजट अनुशासन पर हुए समझौते पर 25 देशों के सरकार प्रमुखों ने दस्तखत किए हैं और कुछ हद तक से उसका अनुमोदन भी हो गया है. "इस पर और सौदेबादी नहीं हो सकती." ओलांद इस संधि में बचत से ज्यादा आर्थिक विकास पर जोर देने की वकालत कर रहे हैं. चांसलर मैर्केल ने कहा कि आर्थिक प्रगति हमारी नीति का दूसरा पाया बन चुका है.

Sarkozy und Merkel Regierungskonsultationen in Paris
सारकोजी के साथ मैर्केलतस्वीर: AP

जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की मांग ठुकरा दी है. उन्होंने कहा कि बजट संधि हो चुकी है. इसमें विकास के महत्वपूर्ण तत्वों को जोड़ा जाएगा, जिसके लिए यूरोपीय संघ के संसाधनों का इस्तेमाल विकास के लिए करना होगा. फ्रांसीसी चुनाव से पहले संयम की अपील करते हुए वेस्टरवेले ने कहा कि फ्रांसीसी जनता खुद फैसला करे कि उनका नेतृत्व कौन करेगा.

इस बीच जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टेफान जाइफर्ट ने कहा है कि मैर्केल अपने बयान के साथ चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति निकोला सारकोजी का पक्ष नहीं ले रही हैं बल्कि हालात पर अपनी स्थिति साफ कर रही हैं. ओलांद की मांग पर जाइफर्ट ने कहा, "इस चरण में समझौते में संशोधन या उस पर चर्चा संभव नहीं है." प्रवक्ता ने कहा कि जर्मनी और फ्रांस के संबंध खराब नहीं हुए हैं. चांसलर हर भावी राष्ट्रपति के साथ अच्छा और भरोसेमंद सहयोग करेगी.

ओलांद की सोशलिस्ट पार्टी की जर्मन सहयोगी पार्टी एसपीडी के संसदीय दल के नेता फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर चांसलर पर ओलांद को बेमतलब उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बजट समझौते में विस्तार के ओलांद के प्रस्ताव पर मैर्केल की प्रतिक्रिया राजनीतिक तौर पर बुद्धिमान नहीं और गैरजरूरी बताया है.

ओलांद ने मैर्केल के इंटरव्यू के बाद यह पूछे जाने पर कि जीत के बाद वे चांसलर को क्या कहेंगे, कहा, "मैं उन्हें कहूंगा कि फ्रांसीसी जनता ने संधि पर पुनर्विचार का चुनाव किया है." उन्होंने कहा कि बजट समझौते पर उनके विचार और उनके लक्ष्य ज्ञात हैं. "इन लक्ष्यों को बिना आर्थिक विकास के पूरा करना संभव नहीं होगा." ओलांद ने कहा कि बहुत से दूसरे देश इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि फ्रांस पहल करे.

शुक्रवार को जारी एक सर्वे के अनुसार फ्रांसोआ ओलांद राष्ट्रपति की रेस में निकोला सारकोजी से आगे चल रहे हैं. सारकोजी के लिए समर्थन दो फीसदी बढ़ गया है लेकिन उन्हें अभी भी सिर्फ 46 फीसदी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि छह मई को होने वाले चुनाव में ओलांद को 54 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है. चुनाव के पहले चरण में ओलांद सारोकोजी से थोड़ा ही आगे थे.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी