बराक ओबामा का मजाक बनाने पर माफी मांगी
१९ अप्रैल २०११ईमेल से भेजी गई तस्वीर पारिवारिक तस्वीरों की तरह है जिसमें तीन चिम्पैन्जी हैं मां बाप और बच्चा. इसमें बच्चे के सिर की जगह ओबामा का चेहरा है जबकि बाकी शरीर चिम्पैन्जी का. नीचे संदेश लिखा है, "अब तो आप जान गए जन्म प्रमाण पत्र क्यों नहीं है." इस ई मेल के जरिए ये बताने की कोशिश की गई कि ओबामा का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ.
नागरिक अधिकार संगठनों ने मैरिलिन डेवेनपोर्ट के इस मेल पर अचंभा जताते हुए कहा है कि राष्ट्रपति की अपमानजनक तस्वीर है. नेशनल एशोसिएशन फॉर द एडवान्समेंट ऑफ कलर्ड पीपल की राज्य ईकाई ने डेवेनपोर्ट से ऑरेन्ज काउंटी रिपब्लिकन सेंट्रल कमेटी से इस्तीफा देने की मांग की है. डेवेनपोर्ट ने अपने माफीनामे में कहा है, "सभी अमेरिकावासियों और उन लोगों ने जिन्होंने मेरे जरिए भेजा गया यह मेल देखा है, मैं माफी मांगती हूं और निवेदन करती हूं कि वह मेरी बेवकूफी भरी हरकत के लिए मुझे क्षमा कर दें."
डेवेनप्रोट कंजरवेटिव टी पार्टी मूवमेंट में भी काफी सक्रिय हैं. उनका कहना है कि जब यह ईमेल मिला तब उन्होंने ठहर कर नहीं सोचा कि इसका असर इतिहास से जुड़ा हो सकता है. उन्हें तब यह अपमानजनक महसूस नहीं हुआ. डेवेनपोर्ट ने अपने माफीनामे में कई किताबों के अंश का उल्लेख किया है. उनका कहना है कि वह एक ईसाई महिला हैं और उन्हीं मूल्यों पर चलते हुए जीवन बिता रही हैं उन्होंने जान बूझ कर कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया चाहे वह किसी भी जाति या मूल का हो.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम