बांग्लादेश ने आयरलैंड को मात दी
२५ फ़रवरी २०११बांग्लादेश के 205 रनों के जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाज नाकाम रहे और पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई. विकेट कीपर बल्लेबाज नील ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.
एक समय लग रहा था कि आयरलैंड टीम कड़ी टक्कर देगी, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने उसने हार मान ली. बांग्लादेश के लिए शफीउल इस्लाम ने 21 रन देकर चार विकेट लिए. साकिब अल हसन और मोहम्मद अशरफुल ने दो दो खिलाड़ियों को आउट किया. अब्दुल रज्जाक और नईम इस्लाम ने एक एक विकेट लिया.
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले विकेट के लिए तमीम इकबाल और इमरुल कैस ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 53 रन जोड़कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दी.
तमीम इकबाल ने 43 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए. कैस 12 रनों के निजी योग पर आउट हुए. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (36) और रकीबुल हसन (38) ही उल्लेखनीय योगदान दे सके. शेष बल्लेबाज विकेट पर अधिक देर तक टिक न सके. निचले क्रम के बल्लेबाज नईम इस्लाम ने 29 रन बनाकर जैसै तैसे बांग्लादेश को 200 रनों के पार पहुंचाया. बांग्लादेश की पूरी टीम 49.2 ओवरों में 205 रनों पर आउट हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः वी कुमार