1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश ने कहा, मैच छोड़ो काम करो

२५ फ़रवरी २०११

वर्ल्ड कप का बुखार बांग्लादेश पर इस कदर हावी है कि सरकार को स्टेडियम में सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा अधिकारियों को चेतावनी देनी पड़ रही है कि वे दूसरों की सीट पर मैच देखने के बजाय अपने काम पर ध्यान दें.

https://p.dw.com/p/10PM0
तस्वीर: AP

बांग्लादेश के गृह विभाग ने पुलिस बल और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के सुरक्षा अधिकारियों को चेतावनी जारी की है कि वे मैच देखने के बजाय सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता रखने पर ध्यान लगाएं.

ढाका में शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान कुछ सुरक्षा अधिकारी मीडिया सीट पर बैठकर मैच का आनंद उठाते हुए देखे गए थे. सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा अधिकारी मैच के दौरान दूसरों की सीटों पर कब्जा करके मैच देखने के बजाय स्टेडियम की सुरक्षा पर ध्यान दें.

Cricket Begeisterung in Bangladesch Flash-Galerie
तस्वीर: bdnews24.com

सीटों से हटें

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "मैच के दौरान स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को उनके तय स्थान पर या कैंप में रहना चाहिए न कि स्टेडियम में घूमते हुए दूसरे लोगों के बैठने की जगह पर कब्जा करना चाहिए."

अधिकारियों को चेतावनी वाला आदेश ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले जारी किया गया है, जिससे आगे होने वाले मैचों में इस तरह की अव्यवस्था न फैले. बांग्लादेश भारत और श्रीलंका के साथ वर्ल्ड कप की संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहा है.

उपमहाद्वीप में क्रिकेट के इस महासंग्राम के आयोजन के दौरान सुरक्षा एक अहम मुद्दा है, इसीलिए बांग्लादेश मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं रखना चाहता.

साथियों को भी ले आए

शनिवार को हुए मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने देखा था कि कुछ सुरक्षा अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य मीडिया के लिए तय सीटों पर बैठकर मैच देख रहे थे.

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "इनमें से कुछ अधिकारी स्टेडियम में ड्यूटी पर थे तो कुछ अपने साथी अधिकारियों की मदद से स्टेडियम में दाखिल हुए थे.

रैपिड एक्शन बटालियन के एक उच्च अधिकारी ने कहा, "सरकार के इस आदेश के बाद अधिकारी फर्जी तरीके से स्टेडियम में नहीं आ पाएंगे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी अन्य बातों के बजाय सुरक्षा इंतजाम पर अपना ध्यान लगा पाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें