1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबा रामदेव का स्वास्थ्य चिंताजनक

१० जून २०११

अनशन के सातवें दिन बाबा रामदेव का स्वास्थ्य बिगड़ गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. भ्रष्टाचार के विरोध में बाबा रामदेव और उनके समर्थक अनशन पर बैठे हैं.

https://p.dw.com/p/11Y79
तस्वीर: AP

रामदेव के प्रवक्ता ललित मिश्रा ने बताया, "उनकी हालत काफी गंभीर है. वह लेटे हुए हैं और बोल नहीं पा रहे हैं. उन्हें एंबुलेंस से देहरादून के अस्पताल ले जाया गया है."

मिश्रा ने बताया कि शनिवार से उन्होंने कुछ खाया नहीं है लेकिन डॉक्टरों के कहने पर नींबू पानी शहद के साथ पी रहे हैं. हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफिसर योगेश चंद्र शर्मा ने बताया, "अगर उनकी नब्ज और धड़कन लगातार कम होती रहेगी तो इससे उनके दिल पर दबाव पड़ सकता है. यह चिंताजनक है. सीएमओ ने कहा कि पतंजलि आश्रम में 183 लोग बाबा रामदेव के साथ अनशन पर बैठे हैं. हमने उन्हें तुरंत अस्पताल भेजने की सलाह दी है. उन्हें तुरंत भर्ती किया जाना चाहिए. उनके सहयोगी बालकृष्ण का स्वास्थ्य अभी ठीक है."

Indien Hungerstreik Baba Ramdev FLASH-GALERIE
तस्वीर: AP

दिल्ली के रामलीला मैदान पर बाबा रामदेव का शिविर पुलिस ने जबरदस्ती बंद किया और उन्हें दिल्ली से जाने के लिए कहा गया. इस दौरान हुए लाठी चार्ज में 70 लोग घायल हुए थे जिनमें दो गंभीर रूप से भी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी