बाबा रामदेव पर क्यों किया बल प्रयोग
६ जून २०११योग गुरु बाबा रामदेव और उनके समर्थकों को दिल्ली के रामलीला मैदान से जबरन हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इस घटना के बारे में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. न्यायमूर्ति बी. एस चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अवकाश पीठ ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली प्रशासन और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि ऐसी क्या परिस्थितियां थीं, जिनमें लोगों को आधी रात को बल प्रयोग से हटाना पड़ा. इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह होगी. हांलाकि कोर्ट ने इस मुद्दे पर वकील अजय अग्रवाल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. बेंच ने इस बात पर नाखुशी जाहिर की कि मामला सुनवाई के लिए उनके सामने आता, उसके पहले ही याचिका की सभी बातें मीडिया के पास थीं.
शनिवार की रात पुलिस ने रामलीला मैदान में, काले धन के मुद्दे को लेकर अनशन कर रहे बाबा रामदेव और उनके हजारों समर्थकों के आंदोलन को बल प्रयोग करते हुए खत्म करा दिया. इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी
संपादनः उभ