1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न नहीं रोक पाया माइंत्स का विजयरथ

२५ सितम्बर २०१०

बुंडेसलीगा में माइंत्स का विजयरथ कोई नहीं रोक पा रहा है. सबसे चर्चित और मजबूत टीमों में से एक बायर्न म्यूनिख भी इसमें नाकाम रहा. माइंत्स ने उसे 2-1 से पीटकर अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. माइंत्स ने सभी छह मैच जीते हैं.

https://p.dw.com/p/PMkn
गोल करने के बाद सामी अलागुइतस्वीर: AP

इस हार के साथ ही सीजन की शुरुआत से संघर्ष कर रही लुइस फान खाल की टीम आठवें नंबर पर धकेली जा चुकी है. माइंत्स दूसरे स्थान पर मौजूद डॉर्टमुंड से दो अंक आगे है. शनिवार को बायर्न के घरेलू मैदान पर खेले गए मैच में पहले 15 मिनट के खेल के बाद ही माइंत्स हावी हो गया. 20 साल के लुइस होल्टबाइ ने डानियल फान बॉयटेन को छकाते हुए सामी अलागुइ तक बहुत शानदार तरीके से गेंद पहुंचाई. ट्यूनिशिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सामी ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने पहले जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय फुलबैक फिलिप लाम को चकमा दिया और फिर गोल कीपर योर्ग बुट को भी हैरान करते हुए गेंद को गोल में डाल दिया.

बायर्न की यह टीम पिछले साल चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचने वाली टीम की छाया ही लगती है. इस बार फ्रैंक रिबेरी भी महीना भर और उनके साथ नहीं होंगे. मीरोस्लाव क्लोजे का जादू भी नहीं चल पा रहा है. क्लोजे 43वें मिनट में गोल करने के करीब तो पहुंचे, लेकिन उनका हेडर नाकाम हो गया. हालांकि हाफ टाइम तक बायर्न ने स्कोर को बराबर कर लिया, लेकिन इसमें उसके खिलाड़ियों ने कुछ नहीं किया. माइंत्स के लिए खेलने वाले डेनमार्क के डिफेंडर बो स्वेनसन का एक हेडर ही उनके अपने गोल में जा घुसा.

Fußball Bundesliga 6. Spieltag FC Bayern München - 1. FSV Mainz 05 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

लेकिन माइंत्स को रोकने वाला कोई नहीं है. भाग्य भी नहीं. यह दुर्भाग्य से खाया गोल भी उन्होंने 77वें मिनट में उतार फेंका. एडम सलाई ने बायर्न के डिफेंडर्स को छकाते हुए गेंद को गोल में डाल कर अपनी टीम को जीत की राह पर डाल दिया. वहां से बायर्न म्यूनिख कभी उसे वापस नहीं ला सका.

मैच के बाद फान खाल ने कहा, "हम अच्छा नहीं खेले. जीत माइंत्स का हक थी. हम तो उतने मौके बना ही नहीं पाए." उधर माइंत्स के कोच थोमस टुखेल अपनी टीम के खेल से गदगद हैं. उन्होंने कहा, "इसे पचाने में थोड़ा सा वक्त लगेगा. मुझे मैच में हमेशा लगता रहा कि हम जीत सकते हैं और हम जीते."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी