बायर्न ने श्टुटगार्ट को धोया
३ सितम्बर २०१२बुंडसलीगा के महंगे खिलाड़ी खावी मार्टिनेज ने रविवार को बायर्न के लिए पहला मैच खेला. हालांकि बायर्न को नए खिलाड़ी की कुशलता की जरूरत ही नहीं पड़ी. टीम ने बीस मिनट के अंदर छह गोल दाग दिए और सीजन की दूसरी जीत अपने नाम की.
उम्मीद के मुताबिक बायर्न ने पहले हाफ में ही अपनी गति बना ली. गेंद अधिकतर समय बायर्न के ही पास रही लेकिन शुरुआत में गोल नहीं हुआ. श्टुटगार्ट ने मैच में पहली बढ़त हासिल की. बाईं ओर से आर्थर बोका ने फ्री किक मारी और मार्टिन हार्निक उसे आगे ले गए. बायर्न के गोलकीपर मानुएल नॉयर कुछ समझ पाते इससे पहले ही स्टुटगार्ट का एक गोल हो चुका था.
श्टुटगार्ट की बढ़त बस इतनी ही रही, उसके गोल ने बायर्न को जगा दिया. इस गोल के सात ही मिनट बाद थोमास मूलर ने मारियो मांजुकिच से मिली गेंद को गोल में बदला. इसके साठ सेकंड बाद ही मिडफील्डर टोनी क्रूस ने लंबी दूरी से गोलपोस्ट के ऊपरी दाहिने कोने में गोल दाग दिया. अब बायर्न 2-1 से आगे था.
लेकिन इतने पर ही बायर्न रुका नहीं. हाफ टाइम से थोड़ा ही पहले ब्राजील के लुई गुस्तावो ने दूरी से एक और गोल किया. स्टुटगार्ट के गोलकीपर स्वेन उलराइष के दाहिनी और गेंद बहुत दूर थी वह वहां तक नहीं पहुंच सके. इस तरह हाफ टाइम तक मेजबान बायर्न 3-1 से आगे था.
दूसरे हाफ में बायर्न शानदार फॉर्म में थे. अगले चार मिनट में उन्होंने तीन और गोल दाग दिए और स्कोर 6-1 कर दिया. मांजुकिच, मुलर, बास्टियान श्वाइनश्टाइगर सभी ने गोल किया.
ताकतवर हनोवर
हंगरी के मिडफील्डर साबोल्च हुस्ती वोल्फ्सबुर्ग के हीरो रहे हालांकि उन्होंने एक भी गोल नहीं किया लेकिन हर गोल उन्होंने तैयार किया.
हनोवर ने बहुत आत्मविश्वास के साथ पहले हाफ में खेल की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने कई मौके भी बनाए. कप्तान स्टीव चेरुन्डोलो पांचवे मिनट में गोल करने से जरा सा चूक गए उनका शॉट गोल पोस्ट से हल्का सा बाहर चला गया, लेकिन उसके तुरंत बाद ही डिफेंडर कारिम हागुई ने हुस्ती से मिली गेंद को हेडर से गोल में पहुंचाया.
पूरे मैच में हनोवर खेल को अपने हाथ में रखे था. वोल्फ्सबुर्ग के पास 23वें मिनट में अच्छा मौका था लेकिन हनोवर के डिफेंडर ने इवित्सा ओलिच की गेंद में टांग अड़ा दी.
इसके तीन ही मिनट बाद स्ट्राइकर आर्टुर सोबीच ने हनोवर को 2-0 से आगे कर दिया. सेकंड हाफ में भी हनोवर ने दबदबा बनाए रखा. खेल शुरू होने के सात मिनट बाद डेनमार्क के मिडफील्डर लियोन आंद्रेसन ने हुस्ती की फ्री किक को हेडर से तीसरे गोल में बदल दिया, इसके पांच मिनट बाद हुस्ती ने फिर गोल की सेटिंग की. इस बार गेंद लेने के लिए सोबीच वहां थे. उन्होंने गोल पोस्ट के दाहिने ऊपरी कोने में गेंद मारी.
गोल से पिछड़ते वोल्फ्सबुर्ग के लिए 65वें मिनट में स्थिति और खराब हो गई जब रॉबिन क्नोचे ने कोंस्टांटीन राउष को गिरा दिया. उन्हें येलो कार्ड मिला. चूंकि यह उनका दूसरा कार्ड था इसलिए उन्हें खेल से बाहर कर दिया गया. इसके बाद वोल्फ्सबुर्ग को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.
टीम के कोच फेलिक्स मागाथ के लिए यह बड़ा झटका था. पिछले सप्ताहांत को वोल्फ्सबुर्ग हनोवर को 1-0 से हराने में कामयाब रहा था.
कुल मिला कर हनोवपर के लिए यह सप्ताह अच्छा रहा. गुरुवार को यूरोपा लीग के मैच में हनोवर ने स्लास्क व्रोक्लोव को 5-0 से हराया.
रिपोर्टः डैविड रैश/आभा मोंढे
संपादनः एन रंजन