1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: डॉर्टमुंड का दबदबा बरकरार

३० जनवरी २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड ने शानदार सफर जारी रखा और सीजन में घरेलू मैदान से दूर अपनी दसवीं जीत दर्ज की. बुंडेसलीगा में टॉप पर बना है डॉर्टमुंड. हनोवर चौथे स्थान पर खिसका. बायर्न म्यूनिख बढ़ा.

https://p.dw.com/p/107H9
तस्वीर: dapd

डॉर्टमुंड के लिए बारियोस, नूरी और हमेल्स ने गोल किए और अपनी टीम को एक बार फिर लीग में दूसरे स्थान से 11 अंकों की बढ़त सुनिश्चित कर दी. शनिवार को खेले गए मैच में डॉर्टमुंड ने वोल्फ्सबुर्ग को 3-0 से शिकस्त दी. बढ़त हासिल करने में डॉर्टमुंड को ज्यादा देर नहीं लगी और पराग्वे के बारियोस ने मारियो गोएत्जे को रोकते हुए बॉल अपने कब्जे में लिया और दूसरे मिनट में ही गोल ठोंक दिया.

डॉर्टमुंड के खिलाड़ी नूरी सहीन ने बताया, "घरेलू स्टेडियम से दूर हमने 11 मैच खेले हैं जिसमें हमने 10 में जीत हासिल की है. यह विश्व स्तरीय प्रदर्शन है. मजबूत वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ हमने बेहतरीन खेल दिखाया."

Flash-Galerie Fussball Bundesliga Saison 10/11 20. Spieltag Werder Bremen FC Bayern München
बार्यन म्यूनिख के लिए आर्यन रॉबन ने गोल किया.तस्वीर: AP

हनोवर पीछे हुआ

बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमन को 3-1 हटाने के साथ तीसरे स्थान पर आने में भी सफलता पाई. शुक्रवार को वेर्डर ब्रेमन बायर लेवरकूजेन से हार गया था जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा और लीग में वह चौथे स्थान पर खिसक गया है. ब्रेमन के लिए पेअर मैर्तेसाकर ने 46वें मिनट में गोल किया लेकिन बाद में उन्होंने अपनी ही टीम पर गोल कर दिया. मैर्तेसाकर से यह गलती मैच के 75वें मिनट में हुई जिससे ब्रैमन को 2-1 की बढ़त मिल गई. इससे पहले 65वें मिनट में आर्यन रोबेन ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया था.

बायर्न म्यूनिख के कोच लुई फान गाल ने कहा कि शुरुआत के 20 मिनटों में ब्रैमेन ने मजबूत खेल का प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद म्यूनिख ने अपनी रणनीति बदली और बेहतर खेल दिखाया. "पहले हाफ में ही गोल हो जाने की वजह से हमने आक्रामक रुख अपनाया जिससका हमें फायदा हुआ. हम इस जीत के हकदार हैं और मुझे अपनी टीम पर गर्व है."

बुंडेसलीगा के अन्य मैचों में होफेनहाइम ने शाल्के को 1-0 से हराया जबकि हैम्बर्ग न्यूरेम्बर्ग से 0-2 से हार गया. सेंट पाउली ने कोलोन को 3-0 से पटखनी दी और माइन्त्ज ने काइजर्सलाउटर्न को 1-0 से हराया. 50 अंकों के साथ लीग में टॉप पर डॉर्टमुंड है और दूसरे स्थान पर 39 अंकों के साथ लेवरकूजेन है. म्यूनिख और माइंत्ज के 36 प्वाइंट है जबकि हनोवर ने अपने खाते में 34 अंक जुटाए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसिया/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी