1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में माइंत्स को पछाड़ डॉर्टमुंड सबसे ऊपर

१ नवम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड ने 2-0 से माइंत्स की टीम को हराया जबकि हॉफेनहाइम हनोवर को 4-0 से मात देकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/PvGo
डॉर्टमुंड आगेतस्वीर: dapd

माइंत्स में मैच के आयोजन से वहां की टीम को कोई फायदा नहीं हो रहा है. बुंडेसलीगा के इस सीज़न में टीम पहले भी अपने ही शहर में एक मैच हार चुकी है. चैंपियन्स लीग के विजेता डॉर्टमुंड ने लगातार पांच मैच जीत लिए हैं और उनके पास अब 25 अंक हैं. माइंत्स उनके बिलकुल पीछे है और अगर वह अगले हफ्ते के खेलों में अच्छा करता है तो डॉर्टमुंड फिर पिछड़ सकता है.

Bundesliga Hoffenheim gegen Hannover Flash-Galerie
हॉफेनहाइम का शानदार खेलतस्वीर: dapd

डॉर्टमुंड के कोच युएर्गेन क्लॉप 2008 तक सात सालों के लिए माइंत्स के कोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉर्टमुंड का इस तरह से जीतना 'पागलपन' है लेकिन उन्हें बुंडेसलीगा टाइटल में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने एक दमदार प्रतिद्वंद्वी को हराया है और सबसे अहम बात यही है.

डॉर्टमुंड की टीम में 18 साल के गोएट्से ने 26वें मिनट पर ही गोल दाग दिया. बुंडेसलीगा के इतिहास में अब तक डॉर्टमुंड ने कुल 2,500 गोल बनाए हैं. माइंत्स के गोलकीपर क्रिस्टियान वेट्क्लो ने अपनी टीम को गोल दिलाने की अच्छी कोशिश की. हालांकि माइंत्स की टीम ने हाफटाइम के बाद अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन मैच के 67वें मिनट पर गोएट्से ने फिर बारियोस को पास दिया और डॉर्टमुंड को एक और गोल हासिल हुआ. माइंत्स इस वक्त हॉफेनहाइम की टीम से 6 अंक आगे है.

दूसरे मैच में सिंसहाइम में हनोवर का बचाव अच्छा रहा लेकिन 18वें मिनट पर रेफरी ने खिलाड़ी मानुएल श्मीडेबाक को वापस पैविलियन भेज दिया. पहले हाफ में हॉफनहाइम का एक गोल हुआ हालांकि रेफरी ने उस वक्त हॉफेनहाइम खिलाड़ी बा का हैंडबॉल नहीं देखा था. हाफटाइम के बाद टीम ने एक के बाद एक तीन गोल दाग दिए.

अंक तालिका में अब बोरुसिया डॉर्टमुंड 25 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर माइंत्स 24 अंकों के साथ और तीसरे स्थान पर18 अंकों के साथ हॉफेनहाइम की टीम है.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी