बुरे खेल के लिए 'सॉरी'
२ जून २०१२दुनिया भर में 27 रैंकिंग वाले यूशनी ने अपने जूतों से रोलां गारो के मिट्टी को कोर्ट के बीचों बीच सॉरी लिखा. डेविड फेरर से खेल रहे यूसनी 6-0, 6-2, 6-2 से हार गए. खेल के बाद यूशनी ने कहा, "इतने सारे लोग आए थे, इसलिए मैंने सॉरी लिखा. क्योंकि मैं उन्हें अच्छा खेल नहीं दिखा पाया. जिस तरह हम शुरुआत में खेल रहे थे, वह लोगों के लिए बिलकुल ही मजेदार नहीं था.
फेरर के खिलाफ खेल रहे यूसनी दूसरे सेट में 2-1 से आगे निकल गए. लेकिन फेरर ने उनकी सर्विस का करारा जवाब दिया. यूशनी के पास खड़े बॉलबॉय ने यूसनी के पास आ कर उन्हें तौलिया पकड़ाने की कोशिश की लेकिन यूसनी ने फिर कोर्ट पर अपने जूते से सॉरी लिखने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "हो सकता है दर्शकों ने ध्यान नहीं दिया हो, लेकिन मुझे ऐसा करना था." यूशनी के लिए यह नई बात नहीं है. 2008 में एक पॉइंट खोने के बाद यूशनी ने अफने रैकेट से अपने आप को तीन बार सर पर मारा. इस करतूत के बाद उनके सर से खून बहने लगा. उधर फेरर को समझ नहीं आया कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने ऐसा करने का फैसला क्यों किया. फेरर चौथी बार रोलां गारो के चौथे राउंड को पार कर चुके हैं.
शनिवार को 2010 की फ्रेच ओपन चैंपियन फ्रांचेस्का स्कियावोने अमेरिका की वारवारा लेपचेंको से हार गईं जब कि विश्व में चौथी रैंकिंग वाली पेत्रा क्वितोवा नीना ब्राचिकोवा को हराकर आगे निकल गई हैं. शनिवार को मारिया शारापोवा भी मैदान में दिखेंगी. और पिछले साल के विजेता राफाएल नाडाल और एंडी मरे भी चौथे राउंड तक पहुंचने की अपनी कोशिश में डटे रहेंगे.
एमजी/एएम(एपीई, डीपीए)