बेटी कनिमोड़ी से मिले करुणानिधि
२४ मई २०११87 साल के करुणानिधि के साथ उनकी पत्नी राजाती अम्मल और कनिमोडी के पति अरविंदन तथा बेटा आदित्य भी थे. वे शाम साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल पहुंचे. सोमवार सुबह ही दिल्ली पहुंचे करुणानिधि ने डिप्टी जेलर के दफ्तर में करीब 30 मिनट तक कनिमोड़ी से बातचीत की.
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद इस पहली मुलाकात के दौरान करुणानिधि भावुक हो गए. तिहाड़ जेल के महानिदेशक नीरज कुमार ने बताया, "कनिमोड़ी के साथ उनके रिश्तेदार करीब 30 मिनट तक रहे. हम लोग उस दौरान वहां नहीं थे."
यह एक पारिवारिक मिलन था. करुणानिधि और राजाती अम्मल ने बेटी से बात की. अम्मल शुक्रवार से ही दिल्ली में हैं. जेल के अधिकारियों ने इस दौरान डीएमके नेताओं को चाय दी. सूत्रों का कहना है कि यह एक बेहद भावुक समय था और जेल अधिकारियों ने उन लोगों को इस दौरान तंग नहीं किया.
बाद में डीएमके प्रमुख ने अपने निकट सहयोगी और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा तथा कलईगनार टीवी चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर शरद कुमार से भी मुलाकात की. टेलीकॉम घोटाले में ये दोनों भी तिहाड़ में बंद हैं.
करुणानिधि को शाम को चेन्नई लौटना था. लेकिन कनिमोड़ी से मिलने के बाद वह होटल लौट आए. बाद में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम उनसे मिलने होटल पहुंचे.
उनकी उम्र को देखते हुए उनकी कार को जेल नंबर 6 के द्वार तक जाने की इजाजत दे दी गई. जेल अधिकारियों ने बताया कि डीएमके के एक सांसद ने इस बात की गुजारिश की थी, जिसे मान लिया गया. पार्टी के कई सांसद और वरिष्ठ नेता भी उनके साथ जेल पहुंचे. लेकिन उन्होंने कनिमोड़ी से मुलाकात नहीं की.
इस दौरे को बिलकुल निजी बताते हुए करुणानिधि ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की. 2004 में कांग्रेस से गठजोड़ के बाद वह जब भी दिल्ली आते हैं, सोनिया गांधी से जरूर मिलते हैं.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी की पत्नी कांति ने अदालत में कनिमोड़ी से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान कांति की आंखों से आंसू बह रहे थे. कांति भी सोमवार सुबह ही दिल्ली पहुंचीं. उन्होंने पटियाला हाउस परिसर में सीबीआई की विशेष अदालत में जाकर कनिमोड़ी से मुलाकात की और उनसे कुछ देर बात की.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह