1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनजीर हत्याकांड में मुशर्रफ आरोपी

७ फ़रवरी २०११

परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है. आतंकवाद निरोधी अदालत में वकीलों ने भुट्टो की हत्या के तीन साल बाद अंतरिम चार्जशीट दायर कर दी है.

https://p.dw.com/p/10BxZ
ब्रिटेन में रहते हैं मुशर्रफतस्वीर: AP

पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक देश की संघीय जांच एजेंसी ने अंतरिम चार्जशीट दायर की है. आतंकवाद निरोधी अदालत में दायर इस आरोपपत्र में मुशर्रफ को भी आरोपी बनाया गया है. बेनजीर भुट्टो की हत्या के वक्त मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे. इसके अगले साल 2008 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और उसके अगले साल यानी 2009 से वह ब्रिटेन में स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे हैं. मुशर्रफ लगभग दो साल से अपने देश नहीं गए हैं.

Flash-Galerie Mächtige Politikerinnen Benazir Bhutto
2007 में की गई बेनजीर की हत्यातस्वीर: picture alliance/dpa

इस मामले में पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में भी मुशर्रफ पर इलजाम लगा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री भुट्टो को समुचित सुरक्षा देने में नाकाम रहे. दिसंबर, 2007 में रावलपिंडी में एक रैली के दौरान पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की खुदकुश हमलावर ने हत्या कर दी. इस मामले में पाकिस्तानी तालिबान के पांच सदस्यों को आरोपी बनाया गया है और पाकिस्तान की अदालत में मुकदमा चल रहा है.

बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद कई तरह के शको शुबहा उभरे, जिसके लपेटे में उनके पति और पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी आए. रावलपिंडी पुलिस पर आरोप लगा कि उसने हत्या के फौरन बाद वहां की जमीन को पानी से धो दिया. इससे कई अहम सबूत मिट गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि ऐसा उसने आला नेताओं के कहने पर किया था.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें