1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बैसाखियों के सहारे भी खेल सकते हैं सचिन"

२ जुलाई २०११

वेस्ट इंडीज क्रिकेट के मजबूत स्तंभ रहे गॉर्डन ग्रीनिज रनों के लिए सचिन तेंदुलकर की भूख के जबरदस्त प्रशंसक हैं. वह मानते हैं कि सचिन बैसाखियों के सहारे भी खेल सकते हैं. टिकट खरीदकर भी सचिन की बल्लेबाजी देखेंगे ग्रीनिज.

https://p.dw.com/p/11npO
तस्वीर: AP

गॉर्डन ग्रीनिज का कहना है कि जब भी सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने उतरते हैं वह उन्हें देखना नहीं भूलते. "मैं अब ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता लेकिन जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं तो मैं टीवी स्क्रीन से चिपक जाता हूं. अगर सचिन चाहें तो बैसाखियों के सहारे भी खेल सकते हैं. मैं तो पैसे देकर भी उनकी बल्लेबाजी देखूंगा."

वेस्ट इंडीज के विस्फोटक ओपनर रहे ग्रॉर्डन ग्रीनिज ने 108 टेस्ट मैचों में 7558 रन बनाए जिनमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. ग्रीनिज ने कई भारतीय बल्लेबाजों की तुलना करते हुए बताया कि वह किसे देखना ज्यादा पसंद करते हैं. "मैं तेंदुलकर की शिल्पकार जैसी बल्लेबाजी का दीवाना हूं. उनकी बल्लेबाजी में कलाकार का फन है. द्रविड़ और लक्ष्मण में भी यही बात है. सहवाग इन सबमें सबसे ज्यादा आक्रामक हैं लेकिन वह सचिन को देखना पसंद करते हैं."

डेढ़ दशक पहले ग्रीनिज और डेसमंड हेंस की सलामी जोड़ी विपक्षी खेमे के लिए सिरदर्द साबित होती और अतीत में क्रिकेट जगत में राज करने के पीछे उनकी बल्लेबाजी भी एक वजह है. पुराने दिनों को याद करते हुए ग्रीनिज ने बताया, "हेंस के साथ मेरी जोड़ी इसलिए चली क्योंकि हमारे बीच में अच्छे संबंध थे." ग्रीनिज और हेंस ने 148 पारियों में एक साथ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 6,482 रन जोड़े. पहले विकेट के लिए 16 शतकीय और 26 अर्धशतकीय साझेदारियां की. सबसे बड़ी साझेदारी 298 रन की रही.

रिपोर्ट: एजेंसियां एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी