1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाएगा चीन

२७ जून २०११

यूरोपीय देशों का दौरा कर रहे चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने ब्रिटेन के साथ व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की बात कही. तीन दिन के दौरे पर आए जियाबाओ ने भरोसा दिया कि वह चीन में ब्रिटेन के उत्पादों का स्वागत करेंगे.

https://p.dw.com/p/11jvP
इंग्लैंड में वेन जियाबाओतस्वीर: dapd

चीन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी शंघाई ऑटोमेटिव इंडस्ट्री कॉरपोरेशन एमजी रोवर के लॉन्गब्रिज प्लांट की 2007 में मालिक बन गई. चीन से मिलने वाले पुर्जों के सहारे कारों को ब्रिटेन में बनाया जाता है. वेन जियाबाओ ने प्लांट का दौरा किया जहां कंपनी की नई कार एमजी6 को लॉन्च किया गया. जियाबाओ ने इस कार को लंदन और बीजिंग की दोस्ती का प्रतीक बताया है.

फैकट्री के बाहर कई दर्जन प्रदर्शनकारी जियाबाओ की यात्रा के विरोध में नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों में चीन में प्रतिबंधित फालुन गोंग आध्यात्मिक आंदोलन और तिब्बत की आजादी के समर्थक शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और चीनी प्रधानमंत्री से अपील की है कि व्यापार से पहले मानवाधिकारों को तरजीह दी जानी चाहिए. सोमवार को जियाबाओ डेविड कैमरन से मुलाकात करेंगे और यूके-चाइना शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में जियाबाओ बड़े पैमाने पर निवेश की योजना की घोषणा करेंगे.

Wen Jiabao zu Besuch in Budapest Ungarn
बुडापेस्ट में वेनतस्वीर: picture-alliance/dpa

चीन सरकार के विरोधी हू जिया जेल में रहने के बाद घर लौट आए. तीन साल तक जेल में रहने के बाद हू जिया की रिहाई हुई है. इससे पहले चीनी कलाकार आई वेईवेई को रिहा कर दिया गया. उन्हें तीन महीने तक जेल में रखा गया. हू जिया, आई वेईवेई सहित कई मानवाधिकारों कार्यकर्ताओं को आजाद करने के बदले उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया है. यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रमुख कैथरीन एश्टन ने जिया को रिहा किए जाने का स्वागत किया लेकिन उनके प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि रिहाई के बाद भी वह चाहते हैं कि जिया के निष्पक्ष बर्ताव हो और उन्हें पूरे अधिकार दिए जाएं.

जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने भी कहा है कि चीन के साथ वार्ता के दौरान मानवाधिकारों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा. जर्मनी के मुताबिक आई वेईवेई की रिहाई पर बात की जाएगी. ब्रिटेन भी आई वेईवेई को हिरासत में रखे जाने की आलोचना कर चुका है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग कई बार इस मुद्दे पर अपने बयान दे चुके हैं. जियाबाओ ने अपनी यात्रा की शुरुआत हंगरी से की और उसके बाद वह ब्रिटेन पहुंचे. ब्रिटेन से जियाबाओ जर्मनी जाएंगे जहां वह कर्ज संकट में फंसे यूरोजोन देशों को सहायता का भरोसा देंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें