1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को मिल सकती है हेडली से पूछताछ की इजाजत

११ जून २०११

अगर भारत मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले डेविड हेडली से और पूछताछ की मांग करता है तो अमेरिका उस पर विचार कर सकता है. हेडली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और वह अमेरिका की हिरासत में है.

https://p.dw.com/p/11YYN
FILE- In this Dec. 9, 2009 file courtroom drawing shows David Coleman Headley, left, pleads not guilty before U.S. District Judge Harry Leinenweber in Chicago to charges that accuse him of conspiring in the deadly 2008 terrorist attacks in the Indian city of Mumbai and of planning to launch an armed assault on a Danish newspaper. (AP Photo/Verna Sadock, File)
तस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत को हेडली से और सवाल जवाब की इजाजत देने पर विचार किया जा सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, "हम पहले भी पूछताछ की इजाजत दे चुके हैं और उसके बाद मुकदमा शुरू हो गया. लेकिन हम भविष्य में भी ऐसी इजाजत देने के बारे में सोच सकते हैं."

पिछले साल भारतीय अधिकारियों की एक टीम ने लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली से शिकागो में पूछताछ की थी. हेडली ने आतंकवाद के 12 आरोपों में अपना गुनाह कबूल किया है. इनमें नवंबर 2008 के मुंबई हमले भी शामिल हैं.

संदिग्ध आतंकी तहव्वुर राणा पर चले मुकदमे में भी हेडली मुख्य गवाह था. हालांकि इस मुकदमे में राणा को मुंबई हमले के आरोपों से बरी कर दिया गया. टोनर ने कहा कि शिकागो में राणा पर चला इस बात का स्पष्ट संदेश है कि जो भी आतंकवादियों की मदद करेंगे, उन्हें अदालत का सामना करना होगा. टोनर ने कहा, "यह फैसला स्पष्ट संदेश देता है कि आतंकवादियों के मददगारों को सजा मिलेगी और जो भी विदेशी जमीन पर हिंसा में हिस्सा लेंगे, जैसा कि राणा ने किया, तो उन्हें जवाब देना होगा."

लेकिन टोनर ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि राणा मुंबई हमलों के आरोपों से कैसे बरी हो गया. उन्होंने कहा, "साफ तौर पर यह एक न्यायिक प्रक्रिया थी. ज्यूरी ने अपना फैसला सुनाया. मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता है कि वह शायद 30 साल के लिए जेल जा रहा है. और यह इस बात का संकेत है कि हम लोगों को जिम्मेदार ठहराते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी