1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने कहा, मुबारक सत्ता छोड़ें

३ फ़रवरी २०११

भारत ने मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता छोड़ देने का साफ संकेत देते हुए कहा कि राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को वहां की दीवारों पर लिखे को पढ़ लेना चाहिए. भारत ने कहा कि मिस्र में सत्ता में बदलाव का वक्त आ गया है.

https://p.dw.com/p/109lR
तस्वीर: picture alliance/dpa

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने एक भारतीय टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने कहा, "मिस्र के लोग क्या सोचते हैं और वह क्या कर रहे हैं यह बात साफ हो चुकी है. जो लोग मिस्र में सत्ता में हैं, उन्हें इस बात को समझ लेना चाहिए कि वहां की दीवारों पर क्या लिखा जा चुका है."

कृष्णा ने कहा, "यह क्षेत्र के हित में और हमारे द्विपक्षीय हित में है कि मिस्र में नेतृत्व में बदलाव हो और वहां ऐसा नेतृत्व आए, जो जनता की भलाई करे."

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत मिस्र में चल रही तमाम हलचलों पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि इस बात की भी संभावना है कि मिस्र की विपक्षी पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड वहां सत्ता में आ सकती है.

यह पूछे जाने पर कि क्या मिस्र में हो रहे प्रदर्शन का असर पाकिस्तान पर भी पड़ सकता है, कृष्णा ने कहा कि भारत हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है और अभी इस बारे में सोचने से पहले इंतजार किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "भारत लोकतंत्र में विश्वास रखता है. हम लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हैं. हम कानून के राज पर भरोसा करते हैं और हम अपेक्षा करते हैं कि दूसरे देश भी लोगों की इच्छा के अनुसार काम करें."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें