1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने न्यूजीलैंड को धो डाला

१० दिसम्बर २०१०

भारत ने आखिरी वनडे मैच में धमाकेदार जीत के साथ सीरीज को 5-0 से जीत लिया है. भारत ने कीवियों को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में धो डाला.

https://p.dw.com/p/QUxL
युवराज बने मैन ऑफ द मैचतस्वीर: UNI

103 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई. न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर आत्मविश्वास से भरे भारतीय बल्लेबाज चकमा खा गए. न्यूजीलैंड की तर्ज पर भारत का भी पहला विकेट खाता खोले बिना ही गिर गया. गौतम गंभीर बिना कोई रन बनाए चलते बने.

10 रन बाद ही भारत का दूसरा विकेट भी धराशायी हो गया जब विराट कोहली सिर्फ 2 रन पर चलते बने.

लेकिन दो विकेट खोने के बाद पार्थिव पटेल और युवराज सिंह की जोड़ी ने कीवी गेंदबाजों को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया. 21 ओवर और एक गेंद में भारत ने 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

पार्थिव पटेल ने अर्धशतक बनाया. उन्होंने 70 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. युवराज सिंह ने 46 गेंदों में 42 रन बनाए.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी पारी 27 ओवरों में ही स्वाहा हो गई. उसके सारे खिलाड़ी मिलकर कुल 103 रन ही बना सके. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन स्टाइरिस ने बनाए. उन्होंने 24 रन की पारी खेली. जेएम हो ने 23 रन बनाए. मैकुलम (14) और फ्रैंकलिन (17) के अलावा कोई और बल्लेबाज तो दहाई तक पहुंच ही नहीं पाया. न्यूजीलैंड का स्कोर भी 100 को पार इसलिए कर पाया क्योंकि फ्रैंकलिन आखिर तक खड़े रहे. और भारतीय गेंदबाजों को लिए मुश्किल का सबब बने रहे. वह आखिर तक आउट नहीं हुए.

भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट आर अश्विन ने लिए. नेहरा, युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया.

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 4-0 से पिछड़ रहा है और चेन्नई में खेला जा रहा आखिरी वनडे मैच जीतकर किसी तरह संतोष कर लेना चाहता है. पिछले मैच में यूसुफ पठान की मैच जिताऊ बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड को बेहाल कर दिया था. लेकिन कप्तान डेनियल वेटोरी को यह भी विश्वास था कि बड़ा लक्ष्य देकर भारत के पांच बल्लेबाजों को जिस तरह से आउट किया वैसा ही दबाव चेन्नई में मैच जीता सकता है. शायद इसीलिए टॉस जीतकर वेटोरी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें