भारत पाकिस्तान में जल्द शुरू होगा क्रिकेट
१ अप्रैल २०११भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, "क्रिकेट लोगों को जोड़ने का जरिया बन गया है और मुझे लगता है कि एक चीज जिस पर हम सहमत हो सकते हैं, वह है दोनों देशों के बीच खेल के रिश्तों को बहाल करना."
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सम्मान में रात्रि भोज दिया. उन्होंने इसी दौरान पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्लब में यह बात कही.
पाकिस्तान ने भी उनके इस बयान का स्वागत किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने भारत के खिलाफ मैच के बाद घर लौटते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि दोनों देशों में जल्द क्रिकेट शुरू हो जाएगा.
बट ने कहा कि भारत में आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से उनकी बातचीत अच्छी और सकारात्मक रही. बट ने कहा, "वे दोनों इस बात पर सहमत हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेली जानी चाहिए और इस पर जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा. भारतीय प्रधानमंत्री ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं कि दोनों देशों के बीच जल्द ही क्रिकेट शुरू होगा."
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, हालांकि सेमीफाइनल में वह बेहतर खेल सकता था.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह