1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय दूतावास को नेपाली मीडिया की चेतावनी

३० अगस्त २०१०

नेपाली मीडिया ने भारतीय दूतावास से कहा है कि वह उनके मामलों में हस्तक्षेप न करे. नेपाल के कुछ मीडिया हाउस भारतीय कंपनियों की आलोचना कर रहे हैं. भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से जरूरी कदम उठाने को कहा.

https://p.dw.com/p/Oz3S
तस्वीर: AP

नेपाल के कुछ मीडिया घराने इन दिनों भारतीय कंपनी डाबर की आलोचना कर रहे हैं. वे आरोप लगा रहे हैं कि डाबर नेपाल में दोयम दर्जे का सामान बेच रही है. भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से शिकायत की है कि बेवजह डाबर की आलोचना करने वाले नेपाली मीडिया हाउसों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए.

भारतीय दूतावास के इस कदम से चार मीडिया घराने खासे नाराज हुए हैं. रविवार को चारों मीडिया हाउसों ने एक संयुक्त बैठक की और बयान जारी कर कहा, ''नेपाली मीडिया को अपने विषय चुनने का स्वतंत्र अधिकार है. इस अधिकार का भरपूर उपयोग किया जाएगा.'' बयान के साथ भारतीय दूतावास को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन करते हुए नेपाली मीडिया के कामकाज दखल न दे. नेपाली पत्रकारों का संघ इन मीडिया घरानों से दूरी बनाए हुए है. फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट्स ने विवाद पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है.

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, ''नेपाली मीडिया के कुछ धड़े विज्ञापन का दबाव डालने के लिए भारतीय कंपनी के खिलाफ अनैतिक प्रचार कर रहे हैं.'' दूतावास के मुताबिक यह मीडिया हाउस पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर उन्हें विज्ञापन नहीं दिया गया तो वे दुष्प्रचार करेंगे.

नेपाल सरकार को स्पष्ट संकेत देते हुए भारतीय दूतावास ने कहा कि दुष्प्रचार से न सिर्फ साझा परियोजनाओं को झटका लगेगा बल्कि नेपाल में होने वाले विदेशी निवेश पर भी असर पड़ेगा. दूतावास ने आशा जताई है कि नेपाल सरकार इस मामले को संजीदगी से लेगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें