1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय से डरे हुए हैं फेसबुक के मालिक जकरबर्ग

९ फ़रवरी २०११

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग काफी डरे हुए हैं. उन्हें एक भारतीय मूल के व्यक्ति का डर इतना ज्यादा सता रहा है कि उन्होंने कोर्ट से आदेश भी ले लिया. कोर्ट ने प्रदीप मनुकोंडा को जकरबर्ग से 300 फुट दूर रहने का आदेश दिया.

https://p.dw.com/p/10DrX
तस्वीर: AP

जकरबर्ग का कहना है कि मनुकोंडा फेसबुक के जरिए उन्हें खतरनाक मेसेज भेज रहे हैं. कोर्ट ने जकरबर्ग की बात मान ली है. 31 साल के मनुकोंडा अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहते हैं. जकरबर्ग ने कोर्ट में जो दस्तावेज पेश किए हैं उनके मुताबिक, "मनुकोंडा ने उनका पीछा किया, धमकी भरी भाषा में उनसे बात की और उनकी सुरक्षा को खतरे में डाला."

कुछ वेबसाइटों पर आई खबरों के मुताबिक जकरबर्ग के इन कानूनी कागजात के मुताबिक मनुकोंडा की इस हरकत से न सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रीसिला और उनकी बहन तक की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. इन दस्तावेजों में मनुकोंडा के भेजे संदेश भी हैं. इनमें उन्होंने लिखा है कि उनका परिवार आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहा है और उन्हें मदद की जरूरत है. एक संदेश में मनुकोंडा ने अपनी मां की बीमारी का भी हवाला दिया है. उन्होंने लिखा है, "यह कोई दान नहीं है. मैं अपनी मां के इलाज के लिए पैसा चाहता हूं और सारा पैसा लौटा दूंगा."

एक अन्य संदेश में वह लिखते हैं, "मैं बहुत थक चुका हूं. मार्क प्लीज...वक्त मेरे हाथ से निकला जा रहा है. मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है. प्लीज वक्त रहते जवाब दो. प्लीज मेरा दर्द समझो." मनुकोंडा ने ऐसे ही कुछ संदेश जकरबर्ग की बहन को भी भेजे हैं. हालांकि मंगलवार को मनुकोंडा ने जकरबर्ग से माफी मांग ली.

एक समाचार वेबसाइट टीएमजेड को उन्होंने कहा, "मैं शांति पसंद इंसान हूं. मुझे खेद है कि उसने (जकरबर्ग ने) सोचा कि मैं उसे परेशान करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं समझ सकता हूं कि वह एक बिजी आदमी है. मैं उसकी निजता का सम्मान करता हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें