मर्डोक की माफी, पर नहीं ली जिम्मेदारी
१९ जुलाई २०११80 साल के रुपर्ट मर्डोक ने ब्रिटिश संसद की एक कमेटी में पेश होते हुए कहा कि उन्हें फोन हैकिंग कांड के बारे में जो कुछ पता था, उन्होंने वह बता दिया. मर्डोक का दावा है कि उन्हें इस बारे में अंधेरे में रखा गया और जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने 168 साल पुराने अपने अख़बार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को बंद करने का फैसला किया.
मर्डोक के साथ उनके 38 साल के बेटे जेम्स मर्डोक भी संसद की कमेटी में पेश हुए. दोनों ने सफेद रंग की कमीज पर गहरे नीले रंग का सूट पहन रखा था और टाई लगा रखी थी. सांसदों के सामने रखी कुर्सी पर बैठने के बाद जेम्स ने अपनी बात रखनी शुरू की जिसे बीच में काटते हुए रुपर्ट मर्डोक ने गंभीर मुद्रा में कहा, “यह मेरी जिन्दगी का सबसे शर्मनाक दिन है.”
मर्डोक ने दावा किया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अमेरिका में 9/11 के पीड़ितों के फोन हैक किए गए हैं. ब्रिटेन के अलावा मर्डोक का बहुत बड़ा न्यूज कारोबार अमेरिका में भी चलता है.
पिता पुत्र दोनों ने समिति से माफी मांगी और कहा कि वे शर्मिंदा हैं. अपने पिता रुपर्ट के बगल में बैठे हुए बेटे जेम्स मर्डोक ने कहा, "गैरकानूनी रूप से जिन लोगों के फोन हैक किए गए, मैं उनसे और उनके परिवार वालों से माफी मांगना चाहता हूं. यह मेरे लिए, मेरे पिता के लिए और न्यूज़ कॉर्पोरेशन से जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद शर्मिंदगी की बात है. यह हमारी कंपनी के मानदंडों से मेल नहीं खाता. हम सब कुछ ठीक करना चाहते हैं ताकि ऐसा दोबारा कभी न हो." फोन हैकिंग के बारे में जानकारी होने के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं है कि यदि रेबेका ब्रूक्स और हिंटन को इस बारे में कुछ पता था तो मुझे भी उनसे इस बारे में पता चला."
जब मर्डोक से पूछा गया कि क्या वो खुद को इस कांड के लिए जिम्मेदार मानते हैं, तो उन्होंने साफ साफ कहा "नहीं!" जब पूछा गया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, तो उन्होंने कहा, "वो लोग जिन पर मैं भरोसा करता था, और वो जिन पर उन्होंने भरोसा किया." सवालों से बौखलाए मर्डोक ने टेबल पर जोर से हाथ मारते हुए कहा कि अखबार चलाने के अलावा उनके पास और भी कई काम हैं और वो व्यक्तिगत रूप से हर चीज पर नजर नहीं रख सकते.
रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादनः ए जमाल