1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां बनने के बाद खुद के लिए वक्त नहीं: केट विन्सलेट

१९ अप्रैल २०११

ग्लैमर की चकाचौंध में नहाई हुई कोई परी हो या सीधी सादी जिंदगी बिताने वाली कोई आम लड़की- मां बनते ही उनकी दुनिया अपने बच्चों के इर्द गिर्द सिमट जाती है. कम से कम केट विन्सलेट तो यही मानती हैं.

https://p.dw.com/p/10vwm
तस्वीर: AP

जेम्स कैमरन की टाइटेनिक ने रातों रात केट विन्सलेट को हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों के बीच ला कर खड़ा कर दिया. रही सही कसर द रीडर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड ने पूरी कर दी. टाइटेनिक को बने 15 साल से ज्यादा बीत चुके हैं. लेकिन दुनिया आज भी उस मासूम लड़की की तलाश में है जो पंख फैला कर आकाश में उड़ना चाहती है. पर ऊंचे खानदान की रवायतें उसे खुल कर सांस भी नहीं लेने देते. टाइटेनिक के साथ सब कुछ डूब गया पर केट की अदाओं का जादू भुलाए नहीं भूलता.

27.02.2009 DW-TV Euromaxx quiz d Kate Winslet

लोग भूलें न भूलें केट के पास इन बातों के लिए फुर्सत नहीं वो तो 10 साल की मिया और सात साल के जो की जरूरतें पूरी करने में दिन रात जुटी हुई हैं. यहां तक कि उनके पास खुद के लिए भी वक्त नहीं.

केट कहती हैं,"हर मां ये जानती है कि सबसे आखिर में उसे जिसके बारे में सोचना है वो है अपने बारे में. मां बने मुझे 10 साल हो गए हैं और आज भी मैं इस बात के लिए कोशिश कर रही हूं कि कैसे अपने लिए वक्त निकालूं जिसका मुझे अफसोस न हो. कई बार मैं सोचती हूं कि अब रुक जाऊं लेकिन फिर चल पड़ती हूं. सच कहूं तो मैं अब छोड़ कर बैठना भी भूल चुकी हूं."

द रीडर की नायिका मानती है कि अब उसमें पहले से ज्यादा आत्मविश्वास आ गया है. वह कहती हैं, "मुझे लगता है कि ज्यादातर महिलाएं 20 के बाद की उम्र में ज्यादातर वक्त ये सोचने में बिता देती हैं कि हमें क्या करना है और क्या नहीं. मैंने मेरी 30 के बाद की उम्र का ज्यादा मजा लिया है. उम्र के पिछले पड़ाव के मुकाबले इस दौर में मेरे पास ज्यादा अनुभव था और मुझे लगता है कि ये बड़ी बात है."

केट विन्सलेट की अपने पहले पति जिम थेराप्लेटन से एक बेटी है मिया और दूसरे पति से उनका एक बेटा है जो. केट अपने दूसरे पति सैम मेन्डेस से भी मार्च 2010 में अलग हो चुकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी