मिंस्क धमाके में कई गिरफ्तारियां
१२ अप्रैल २०११बेलारूस की बेल्टा समाचार एजेंसी ने धमाके की जांच के लिए बनाई गई टीम के मुखिया और उप महाभियोक्ता आंद्रे श्वेद के मुताबिक, "कई लोगों से मिली जानकारी पर काम हो रहा है. लोगों को हिरासत में लिया गया है." उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या नहीं बताई है और न ही यह कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें औपचारिक तौर पर संदिग्ध माना गया है या नहीं. पुलिस को धमाके के सिलसिले में खास कर चार लोगों की तलाश है.
सोमवार को मिंस्क की मेट्रो ट्रेन में हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए और लगभग दो सौ घायल हो गए. इनमें 126 लोगों का इलाज हो रहा है जिनमें 22 की हालत गंभीर बताई जाती है. इनमें तीन रूसी नागरिक भी शामिल हैं. रूस ने धमाके की जांच में मदद का भरोसा दिया है. धमाके में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को शोक दिवस की घोषणा की गई है जिसके तहत झंडे आधे झुके रहेंगे.
लुकाशेंको का इम्तिहान
यह धमाका राष्ट्रपति लुकाशेंको के लिए एक बड़ी चुनौती है. मजबूत कद काठी और मूछों वाले लुकाशेंको सोवियत संघ के पतन के बाद से ही देश को लगभग अपनी मर्जी से चला रहे हैं. अब उनकी उम्र 56 साल हो चली है और सरकारी समारोह में वह अक्सर अपने छह वर्षीय बेटे के साथ दिखते हैं जो कभी कभी अपने पिता जैसे ही कपड़े पहनता है. यह बेटा उनकी शादी के बाहर पैदा हुआ है.
सोमवार का धमाका ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिनों पहले लुकाशेंको ने चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव जीता, जिसकी निष्पक्षता पर कई सवाल उठे. उन्हें 80 फीसदी वोट मिले. चुनाव के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए और बहुत से लोगों को जेल में डाल दिया गया. फरवरी में यूरोपीय संघ ने नए प्रतिबंध लगा दिए जिसमें लुकाशेंको और उनके 157 साथियों पर यात्रा प्रतिबंध के अलावा उनकी संपत्ति सील करना भी शामिल है.
आखिरी तानाशाह
लुकाशेंको को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कभी यूरोप का आखिरी और असली तानाशाह बताया था. उनके देश की सीमाएं यूरोपीय संघ के सदस्य पोलैंड और बाल्टिक देशों से मिलती हैं, लेकिन लुकाशेंको अपने देश को बाहरी प्रभाव से मुक्त रखने की कोशिश करते रहे हैं. इसी के तहत वहां इंटरनेट पर कई तरह की पाबंदियां हैं. खुद को अलग थलग किए जाने पर लुकाशेंको ने फरवरी ने कहा, "बेलारूस ने दिखा दिया है कि कैसे अपनी संप्रभुता, स्थिरता और सुरक्षा की रक्षा की जाती है. हमें हमेशा खुद की रक्षा करनी होगी."
विकिलीक्स की ओर से जारी अमेरिकी राजनयिक केबल के मुताबिक 2006 के चुनावों के बाद अमेरिकी राजनयिकों ने निष्कर्ष निकाला कि लुकाशेंको अनिश्चितकाल तक सत्ता में रहना चाहते हैं और अपने रुख में किसी तरह का बदलाव उन्हें नहीं चाहिए. अमेरिकी राजनयिकों ने उन्हें "पूरी तरह विक्षिप्त" बताया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार