मुरली विजय ओपनिंग के लिए फिट
२० जून २०११शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान विजय को सीधे हाथ ही ऊंगली में चोट लग गई थी, लेकिन वह ज्यादा गंभीर नहीं है. रविवार को विजय ने किंगस्टन के सबीना पार्क में जम कर अभ्यास किया. प्रैक्टिस की सुविधाओं से नाखुश भारतीय खिलाड़ियों ने अपने बल्लेबाजों को अभ्यास के लिए कुछ दूर भेज दिया जबकि गेंदबाज सबीना पार्क की पिच पर ही पसीना बहाते रहे.
प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह ने काफी देर तक अभ्यास किया ताकि पहले टेस्ट में कमाल कर सकें. इससे उन्हें इस बात का भी अंदाजा मिला कि अगले पांच दिनों में पिच किस तरह का व्यवहार करेगा. बाद में बल्लेबाज भी उस जगह पहुंच गए. उन्हें पता चला कि अभ्यास वाली पिचों की मरम्मत कर दी गई है और अब वहां प्रैक्टिस की जा सकती है.
विजय तो फिट है लेकिन मुनाफ पटेल को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. कोहनी की चोट से परेशान पटेल ने रविवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया.
यह भारत की विडंबना है कि जिस पिच पर गेंद खूब बाउंस हो सकती है वहां टीम इंडिया को सिर्फ दो मध्यम गति के गेंदबाजों के साथ उतरना है. ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन इनके अलावा कोई और तेज गेंदबाज नहीं है जिसे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगा सकें.
हरभजन सिंह भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. अपना 94वां टेस्ट खेलने वाले भज्जी 400 विकेट के जादुई आंकड़े से सिर्फ सात विकेट दूर हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम