1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैंकिंग में चमके रोहित और मिश्रा

२० जून २०११

वेस्ट इंडीज के साथ वनडे सीरीज के बाद भारत रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे स्थान पर बना हुआ है. लेकिन उसके कुछ खिलाड़ी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग चमकी.

https://p.dw.com/p/11fHC
तस्वीर: AP

मैन ऑफ द सीरीज चुने गए रोहित शर्मा ने 32 स्थानों की छलांग लगाते हुए 49वीं जगह हासिल कर ली है. पांच मैचों में उन्होंने 257 रन बनाए थे. वनडे सीरीज के दौरान कप्तानी करने वाले सुरेश रैना पीछे हटकर 36वें स्थान पर खिसक गए हैं. इसी तरह यूसुफ पठान भी 55वें स्थान पर उतर चुके हैं.

गेंदबाजों में सबसे बड़ी छलांग अमित शर्मा ने लगाई, सीरीज में जिन्हें 11 विकेट मिले. वे अब 65वें स्थान पर हैं, जो 108 स्थानों की छलांग है. पांच मैचों में चार विकेट लेने वाले हरभजन सिंह 6 सीढ़ी ऊपर चढ़ते हुए 11वीं जगह पर पहुंच गए हैं. प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल की रैंकिंग में 4-4 स्थानों की बेहतरी देखी गई. वे अब 25वें और 27वें स्थान पर हैं.

हालांकि सीरीज में भारत की जीत हुई है, लेकिन आखिरी दो मैच हारने की वजह से उसके दो अंक घट गए हैं. 119 अंकों के साथ वह अब भी दूसरे स्थान पर है, लेकिन तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से टीम इंडिया का अंतर सिर्फ एक अंक का रह गया है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के 129 अंक हैं. हार के बावजूद वेस्ट इंडीज के पांच अंक बढ़े हैं. वह आठवें स्थान पर है, लेकिन नौवें स्थान पर बांग्लादेश के साथ उसका अंतर दस अंकों का हो गया है.

जहां तक टेस्ट खिलाड़ियों की तालिका का सवाल है तो सचिन जैक कैलिस के साथ पहले स्थान पर हैं. लेकिन सोमवार को शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में न खेलने की वजह से उनकी रैंकिंग घट जाएगी व कैलिस अकेले पहले स्थान पर होंगे. अगर श्रीलंका के खिलाफ जोनाथन ट्रॉट का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो वे सचिन को तीसरे स्थान पर धकेल कर दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें