1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोनैको में शाही शादी

२ जुलाई २०११

मोनैको के राजकुमार एल्बर्ट द्वितीय दक्षिण अफ्रीका की उनकी प्रेमिका चार्लीन विटस्टॉक से चर्च में शादी कर रहे हैं. विवाह समारोह से मोनैको के ऐश्वर्य की पुरानी छवि को भी वापस लाने की कोशिश की जा रही है.

https://p.dw.com/p/11nth
प्रिंस एल्बर्ट के साथ चार्लीनतस्वीर: dapd

दुनिया भर में मोनैको अपने कसीनो और अमीर लोगों की पसंदीदा जगह के तौर पर मशहूर है. 1956 में मोनैको तब विख्यात हुआ जब प्रिंस एल्बर्ट के पिता प्रिंस राइनियर ने हॉलिवुड स्टार ग्रेस केली से शादी की. मोनैको का राजपरिवार दुनिया के सबसे पुराने घरानों में से है. हाउज ऑफ ग्रिमाल्डी के नाम से जाना जाने वाला घराना 1297 से मोनैको पर राज कर रहा है.

शनिवार को प्रिंस एल्बर्ट चार्लीन से चर्च में शादी कर रहे हैं. शादी का समारोह स्थानीय समय के अनुसार शाम के पांच बजे होगा. शुक्रवार को प्रिंस एल्बर्ट और चार्लीन ने अपनी करीबी रिश्तेदारों के साथ एक निजी समारोह में कानूनी तौर से एक दूसरे के हो गए. शनिवार को देश भर से आई जनता के सामने वे एक दूसरे को अपनाएंगे.

मेहमानों की खातिरदारी

Flash-Galerie Hochzeit in Monaco
तस्वीर: dapd

मोनैको में शादी की तैयारियां इस बीच जोरों से चल रही हैं. शाही महल के आंगन में कुछ 3,500 मेहमानों के लिए सोने के रंग की कुर्सियां लगाई गई हैं. मेहमानों की सूची में कई देशों के प्रमुख नेता भी शामिल हैं. दुनिया भर से कई पर्यटक ब्रिटेन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के विवाह के बाद मोनैको के राजघराने की खुशी में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका से आईं पर्यटक डैनियेल दूरदों कहती हैं, "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मोनैको के राजकुमार ने मेरी तरह एक दक्षिण अफ्रीकी को अपनी जीवनसाथी के रूप में चुना है."

मोनैको अपने मशहूर मोंटे कार्लो ग्रां प्री के लिए जाना जाता है. यहां के रिवियेरा में याट में घूमने और समुद्र की सैर करने दुनिया भर से अमीर लोग आते हैं. लेकिन पहले 1982 में उनकी मां ग्रेस केली एक कार दुर्घटना में मारी गईं जिसके बाद मोनैको का नाम त्रासदी के साथ जुड़ गया. खासकर उन लोगों के बीच जो केली के नाम को मोनैको में ग्लैमर के साथ जोड़ रहे थे. पिछले कुछ सालों में प्रिंस एल्बर्ट के चरित्र पर भी सवाल उठने से मोनैको की छवि पर असर पड़ा है. प्रिंस एल्बर्ट पर आरोप लगे थे कि उनके दो नाजायज बच्चे हैं.

फिर आए खुशी के दिन

Flash-Galerie Hochzeit in Monaco
तस्वीर: dapd

2000 में स्विमिंग चैंपियन चार्लीन से प्रिंस एल्बर्ट की मुलाकात होने के बाद मोनैको की किस्मत कुछ बदली. 2007 में चार्लीन ने औपचारिक तौर पर तैराकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बंद कर दिया. लेकिन दोनों के शादी करने के एलान के बाद भी उनके संबंध को लेकर अटकले और अफवाहें चलती रहीं. हाल ही में फ्रांस के अखबार ने खबर दी कि चार्लीन वापस दक्षिण अफ्रीका जाना चाह रही थीं लेकिन प्रिंस एल्बर्ट और तमाम लोगों की समझाने बुझाने के बाद ही उन्हें मोनैको में रोका जा सका.

लेकिन अब शादी हो चुकी है और मोनैको के लगभग 8,000 नागरिक अपने प्रिंस और उनकी पत्नी को खुश देखने शाही महल के पास पहुंच रहे हैं. देशवासियों के लिए म्यूजिक बैंड खास तौर पर कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी