1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली में क्रिकेट रोमांच चरम पर

२८ मार्च २०११

क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जब मोहाली के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत जीत का रहा है.

https://p.dw.com/p/10ixx
तस्वीर: AP

भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी अपने खिलाड़ियों से उम्मीद कर रहे हैं कि वे सेमीफाइनल में अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान के लोगों के अलावा पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट के इस महामुकाबले का इंतजार है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज मोहाली में खेलने को बेकरार हैं. हफीज ने एक भारतीय अखबार से कहा,"भारत में खेलना रोमांचक होगा. मैच के दौरान वहां का माहौल अलग होगा. भारतीय दर्शकों के सामने खेलना दिलचस्प होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान भविष्य में और क्रिकेट खेलेंगे."

दिल धड़काने वाला मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच पीछले तीन सालों में यह तीसरा मैच होगा. 2008 में मुंबई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते लगभग खत्म हो गए थे.

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबले हुए हैं. दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 1992 में सिडनी मे खेला था. यह मैच भारत ने जीता. जावेद मियांदाद और किरण मोरे के बीच 'जंपिंग झड़प' की वजह से इसे काफी चर्चा मिली.

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने सभी मुकाबले जीते हैं. इनमें 1996 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल मैच सबसे चर्चित रहा. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद वर्ल्ड कप 2003 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपने वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को कायम रखा. इस मैच में शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें सचिन ने बाजी मारी. मास्टर ब्लास्टर ने इस मैच में 98 रन की पारी खेली.

बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होगा. अपने घरेलू मैदान और पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शत प्रतिशत रिकॉर्ड के आधार पर मैच में भारत का पलड़ा भारी होगा. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मोहाली में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः आभा एम