युवराज सिंह टेस्ट टीम से बाहर
२० सितम्बर २०१०ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे बाएं हत्था बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
उनकी जगह सौराष्ट्र के युवा बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह दी गई है. घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने की वजह से पुजारा को यह मौका दिया गया है. पुजारा के बारे में मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने कहा, ''पिछले दो घरेलू सत्रों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे जोरदार प्रदर्शन ने टीम में उनका रास्ता बनाया है.''
इस साल यह दूसरा मौका है जब युवराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
आलोचक उन्हें खेल पर ज्यादा ध्यान देने को कह रहे हैं. युवराज के अलावा मायूसी का सामना कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन को भी करना पड़ा है. जहीर खान और श्रीसंत की वापसी के चलते मिथुन की राह बंद हुई है, उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. जहीर और श्रीसंत चोट की वजह से टीम से बाहर थे.
हरभजन सिंह और गौतम गंभीर की वापसी ने भी टीम इंडिया को बड़ी राहत दी है. दोनों चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. टीम के एलान के बाद मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने कहा, ''फिटनेस और फॉर्म'' को देखते हुए टीम चुनी गई है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं. पहला टेस्ट एक अक्टूबर से खेला जाएगा.
टेस्ट की टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, हरभजन सिंह, जहीर खान, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, श्रीसंत, अमित मिश्रा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह
संपादन: एस गौड़