रज्जाक ने छुड़ाए दक्षिण अफ्रीका के छक्के
१ नवम्बर २०१०इस जीत में रज्जाक की 72 गेंदों पर 109 रन की पारी ने ही सारा कमाल किया. रज्जाक कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि हमारे क्रिकेट के इर्द गिर्द जो मुर्दनगी छाई हुई है वह इस जीत से छंट जाएगी. इससे टीम का उत्साह बढ़ेगा जो हाल के विवादों के चलते गिर गया था."
रज्जाक की पारी में 10 छक्के और सात शानदार चौके शामिल हैं. इस पारी के जरिए रज्जाक ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. तीसरा मैच मंगलवार को होगा. यह सीरीज दुबई में खेली जा रही है.
रज्जाक कहते हैं कि छोटा सा विवाद होते ही लोग पाकिस्तान को खारिज करने लगते हैं जो कि गलत है. उन्होंने कहा, "मैं अपने फैन्स से दरख्वास्त करूंगा कि हम पर भरोसा रखें ताकि हम खुद को ऊपर उठा सकें."
पिछले लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट विवादों से जूझ रहा है. हाल ही के इंग्लैंड दौरे में उसके खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगगे. उसके तीन खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को आईसीसी ने निलंबित कर रखा है. ऊपर से टीम का खेल भी अच्छा नहीं है.
इसी सीरीज में पाकिस्तान पहला वनडे और उससे पहले दो टी20 मैच हार गया था. लेकिन दूसरे वनडे में पाकिस्तान बेहद रोमांचक जीत दर्ज की. रज्जाक की यह पारी उनके लिए निजी तौर पर भी बड़ी है. चार साल में पहली बार वह 50 से ज्यादा रन बना पाए हैं. इससे उन्होंने अपने आलोचकों को भी चुप कराने की कोशिश की है. वह कहते हैं, "मैं हर मैच को इस तरह खेलता हूं जैसे यह मेरा आखिरी मैच हो."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन