1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रवि शंकर के साथ एशियाई शेक्सपीयर

२४ मार्च २०११

स्कॉटलैंड के शहर एडिनबरा में मशहूर सितार वादक रवि शंकर के साथ शेक्सपीयर के एशियाई संस्करणों का इंतजार किया जा रहा है. 2011 के यह खास आकर्षण हैं. यह समारोह 12 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/10gZP
तस्वीर: dpa

एडिनबरा के इस समारोह के दौरान यहां अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला और मिलिटरी टैटू बनाने के कार्यक्रम भी होते हैं. बुधवार को कार्यक्रम की घोषणा की गई. एडिनबरा इंटरनेशनल फेस्टिवल के निदेशक जोनैथन मिल्स ने बताया, "एशियाई संस्कृति की विचारधारा को मुख्यधारा बनाने की कोशिश. एशिया का यूरोप पर और यूरोप का एशिया पर प्रभाव दिखाने की एक कोशिश. यह एक महत्वपूर्ण पुल है जो हम बना रहे हैं."

इस साल के कार्यक्रम में शानदार और रंग बिरंगा मिश्रण पेश कर रहे हैं. इसमें जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ताईवान, वियेतनाम, भारत और मध्यपूर्व के कलाकार शामिल होंगे. इवनिंग रागा के साथ रवि शंकर 20 साल बाद कार्यक्रम कर रहे हैं. साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार इसमें शामिल होंगे. टिम सपल के निर्देशन में वन थाउसेंड एंड वन नाइट्स का मंचन किया जाएगा.

William Shakespeare Porträt
विलियम शेक्सपीयरतस्वीर: picture-alliance / imagestate/HIP

दक्षिण कोरिया की मोखावा रिपर्टरी कंपनी शेक्सपीयर का नाटक द टेंपेस्ट ले कर आ रही है. वहीं ताईवान के कलाकार वू सिंग कुओ किंग लियर का अपना संस्करण पेश करेंगे. वहीं शंघाई बीजिंग ओपेरा ट्रुप द रिवेंज ऑफ प्रिंस जि दा की प्रस्तुति देंगे जो कि हैमलेट का रूपांतरण है. आईएफ का कहना है कि ऐसी प्रस्तुति अभी तक किसी ने नहीं देखी होगी.

डांस में न्यूयॉर्क के कोरियोग्राफर शेन वेई रि ट्रिप्टिक स्टेज पर ला रहे हैं जो तिब्बत, कंबोडिया के अंकोरवाट की संस्कृति से जुड़ा है.

एडिनबरा अंतरराष्ट्रीय समारोह और इस दौरान होने वाले बाकी कार्यक्रमों की शुरुआत 1947 में की गई थी.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः ओ सिंह