राजस्थान को रौंद कर चेन्नई दूसरे नंबर पर
१० मई २०११सोमवार को जयपुर में खेला गया आईपीएल का यह मैच सिर्फ और सिर्फ चेन्नई के बल्लेबाजों के कब्जे में रहा. राजस्थान के गेंदबाज तीन विकेट ही ले सके. यानी चेन्नई के पांच बल्लेबाज मैदान पर उतरे और सबने गेंदबाजों की धुनाई की.
ओपनिंग करने आए माइक हसी और मुरली विजय ने मिलकर 77 रन की साझेदारी बनाई. हसी ने 30 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 46 रन बनाए. विजय ने 40 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए.
हसी के जाने के बाद सुरेश रैना आए और आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने 27 गेंदें खेलीं और छह चौकों के साथ 43 रन बनाकर क्रीज से लौटे. उनके बाद आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तो गेंदबाजों को सांस ही नहीं लेने दी. उन्होंने 19 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. धोनी ने तीन चौके और तीन छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
मोर्केल को खेलने के लिए सिर्फ चार गेंदें मिलीं जिनमें उन्होंनें पांच रन जोड़े और धोनी के साथ नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 196 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम में एएम रहाने को छोड़कर सारे बल्लेबाज नाकाम रहे. रहाने ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए. उनके अलावा एक राहुल द्रविड़ ही 20 को छू सके, बाकी सभी उनसे नीचे रहे. पूरी टीम 19.3 ओवरों में 133 रन बनाकर आउट हो गई.
चेन्नई के 14 अंक हो गए हैं और अब उसे प्ले ऑफ दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़