राना की बीवी ने दी हेडली मामले में सफाई
७ जून २०११डॉक्टर तहव्वुर राना की पत्नी समराज राना का कहना है कि हेडली सिर्फ एक अमेरिकी दोस्त था, जो उर्दू बोलता था और ड्रग एडिक्शन का इलाज करने के बाद जो बदलने की कोशिश कर रहा था.
समराज ने कहा, "भारत मेरे दूसरे घर की तरह है. मेरी मां भारत की है. मेरे सभी रिश्तेदार भारत के हैं. वे मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली में रहते हैं." उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके पति उस देश पर हमला करने की कैसे सोच सकते हैं.
समराज राना उस अदालत में मौजूद थीं, जिसमें उनके पति तहव्वुर राना को पेश किया गया. पेशे से डॉक्टर समराज ने चश्मा लगा रखा था और क्रीम रंग का सलवार सूट पहना हुआ था. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि डेविड हेडली ड्रग के मामलों में फंसा हुआ था और इसके अलावा अपनी पत्नियों के साथ खराब व्यवहार करने की वजह से भी वह एफबीआई के निशाने पर था.
हेडली के कई चेहरे
समराज ने कहा कि हेडली के कई चेहरे थे और अदालत में यह दिख भी गया, "राना और हेडली में बस इतना ही रिश्ता था कि दोनों ने पाकिस्तान में कैडेट कॉलेज अब्दुल हसन में तीन साल तक एक साथ पढ़ाई की." पाकिस्तान में डॉक्टरी कर चुकी समराज का कहना है कि उनके पति हेडली से दूर रहना चाहते थे क्योंकि वह ड्रग्स का आदी था.
लेकिन ड्रग मामले में गिरफ्तार होने के बाद और इलाज कराने के बाद वह राना के पास आया और कहा, "मैं बदल गया हूं." समराज का कहना है कि इसके बाद राना को लगा कि हेडली वाकई बदल गया है और उन्हें परिवार ने करीब आने दिया.
अमेरिकी मां और पाकिस्तानी पिता की संतान डेविड हेडली का अतीत अच्छा नहीं रहा है और वह कई बार ड्रग्स के मामले में फंस चुका है. समराज का कहना है कि उसे इस बात का रत्ती भर भी पता नहीं था कि उसकी आतंकवादियों से भी साठ गांठ होगी.
सिर्फ दोस्त था
राना की पत्नी का कहना है कि हम तो उसे उर्दू बोलने वाला एक अमेरिकी दोस्त मान रहे थे, जो अंग्रेजी बोलता था और हमारे बच्चों को फिल्में दिखाता था. हेडली पहले एक वीडियो लाइब्रेरी चलाता था. हेडली ने अदालत में अपनी गवाही में कहा है कि वह राना को दुनिया में अपना सबसे अच्छा दोस्त मानता है.
लेकिन राना की पत्नी इससे इनकार करती है, "हेडली के कई चेहरे थे और अदालत में उसका जो चेहरा सामने आया, वह इस बात को साबित करता है. हमने अदालत में उसे देखा है." समराज का कहना है कि वे लोग 15-16 साल से शिकागो में रह रहे हैं और उनके पति की गिरफ्तारी के बाद भी उन्हें जानने वाले लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. लेकिन अब वे उनके साथ बिजनेस नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें किसी पचड़े में फंसने का डर है.
राना की पत्नी का कहना है, "हालांकि लोग अभी भी दोस्ताना रवैया रखते हैं लेकिन अब डर गए हैं. उन्हें लगता है कि अगर वे हमारे साथ बिजनेस करेंगे तो किसी मुश्किल में फंस सकते हैं." समराज का कहना है कि हेडली उसे बहन बताता था लेकिन मुस्लिम रिवायतों का पालन करते हुए वह ज्यादातर उसके सामने नहीं आती थी.
समराज को भारतीय मीडिया से भी शिकायत है. उनका कहना है कि भारत की मीडिया ने नमक मिर्च लगा कर पूरे मामले को पेश किया, जबकि अमेरिकी मीडिया ने इस मामले में समझदारी बरती.
इंटरव्यूः हिमानी कुमार(पीटीआई)/ए जमाल
संपादनः महेश झा