1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रामदेव ने की आरएसएस की वकालत

३० अक्टूबर २०१०

योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान कर चुके रामदेव ने राहुल गांधी पर हमले के सहारे आरएसएस को साधने की कोशिश की है.

https://p.dw.com/p/PuVw
योग गुरु की राजनीतितस्वीर: DW

बाबा रामदेव ने कहा है कि आरएसएस और सिमी को एक जैसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, "जब से संघ बना है तब से उसका कोई नेता कभी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं पाया गया. बल्कि इस संगठन ने समाज के भले के लिए ही काम किया है. स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक के क्षेत्र में संगठन ने काफी काम किया है."

Baba Ramdev
तस्वीर: UNI

रामदेव असल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों पर बात कर रहे थे. राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना सिमी से की थी. उन्होंने कहा था कि आरएसएस और सिमी दोनों ही कट्टरपंथी सिद्धातों के उपदेश देते हैं.

हाल ही में आरएसएस के कुछ नेताओं का नाम बम धमाकों की जांच में सामने आया है. अजमेर बम ब्लास्ट की चार्जशीट में तो जांच एजेंसियों ने एक नेता का जिक्र भी किया है. इस बात को लेकर आरएसएस ने कड़ी आपत्ति जताई है.

रामदेव ने कई राजनीतिक मुद्दों पर बात की. उनका कहना है कि भ्रष्टाचार एक राजनीतिक समस्या है. उन्होंने कहा कि वह इस बुराई के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. लेकिन रामदेव को डर है कि सत्ता में बैठे लोग उनका सफाया कर सकते हैं. रामदेव ने कहा, "भ्रष्टाचार के विरोध में और स्वदेशी के पक्ष में भारत स्वाभिमान अभियान शुरू करके मैंने मौत को न्योता दे दिया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें