राष्ट्रपति चुनाव में सारकोजी को समर्थन देंगी मैर्केल
२९ जनवरी २०१२यह जानकारी चांसलर मैर्केल की पार्टी के प्रमुख की भाषण की एक कॉपी से सामने आई है. इस भाषण में चांसलर मैर्केल की पार्टी क्रिस्चियन डेमोक्रैट यूनियन के महासचिव हरमान ग्रोएहे ने कहा है, "अंगेला मैर्केल निकोला सारकोजी का चुनाव प्रचार अभियानों में समर्थन करेंगी." समाचार एजेंसी एएफपी को इस भाषण का ड्राफ्ट हासिल हुआ है. फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं.
जर्मनी की सत्ताधारी पार्टी सीडीयू मानती है कि सारकोजी, "एलिसी पैलेस में सही इंसान हैं और भविष्य में भी बने रहेंगे." एलिसी पैलेस फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. ग्रोएहे भाषण पर फ्रांस की विपक्षी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. विपक्षी नेता फ्रांसिस हॉलैन्डे ने सीडीयू के प्रस्ताव को अस्पष्ट और पुराना बताया है. जानकारों की राय है कि इस बार के चुनाव में हॉलैन्डे सारकोजी को हरा देंगे. ग्रोएहे के भाषण में यह भी कहा गया है कि समाजवादी लोग, "गंदे विचारों और वामपंथई कपोल कल्पनाओं" से भरे हुए हैं.
वैसे यह सहयोग एकतरफा नहीं है. 2009 में जब चांसलर अंगेला मैर्केल अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में थी तब राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने उनके प्रचार अभियानों को समर्थन दिया था. यूरोप के दो सबसे ताकतवर और अमीर देश के नेताओं की गहरी दोस्ती के बारे में सब जानते हैं. मीडिया के कुछ हिस्से में तो मैर्केल और सारकोजी को संयुक्त रूप से "मार्कोजी" कहने का भी खूब चलन है.
जर्मन राष्ट्रपति अंगेला मैर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी दोनों मध्य दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दोनों में आपस की बेहतर समझ दिखती है. यूरोप के अलावा अरब, मध्यपूर्व और एशियाई मुद्दों पर भी दोनों एक दूसरे के विचारों का समर्थन करते नजर आ जाते हैं.
रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन
संपादनः ओ सिंह