रियाल की साढ़सती उतरी, चेल्सी चालू आहे
१७ मार्च २०११बुधवार को खेले गए चैंपियंस लीग के मुकाबलों में स्पेन के क्लब रियाल मेड्रिड ने ओलंपिक ल्यों को 3-0 से हरा दिया जबकि चेल्सी ने कोपेनहेगन के खिलाफ ड्रॉ खेलकर कुल स्कोर के आधार पर अगले दौर में जगह बनाई.
रियाल मेड्रिड की आस
नौ बार चैंपियन रह चुकी रियाल की टीम की तो मानो साढ़सती खत्म हुई है. पिछले छह सीजन से लगातार वह आखिरी 16 में जगह बनाने में नाकाम हो रही थी. लेकिन बुधवार के मैच में मार्सेलो, करीम बेनजेमा और अंगेल डि मारिया के गोलों ने उसके इस बुरे सपने को खत्म कर दिया. चैंपियंस लीग में हर टीम विरोधी टीम से दो मैच खेलती है. एक अपने मैदान पर और दूसरा विरोधी के मैदान पर. दोनों मैचों के कुल स्कोर के आधार पर जीत हार का फैसला होता है. रियाल ने 4-1 के कुल स्कोर से जीतकर आखिरी 16 में जगह बनाई. पहले मैच का स्कोर 1-1 रहा था.
रियाल के कोच होजे मौरिन्हो ने कहा, "कभी तो यह बुरा सपना टूटना ही था और आखिरकार आज रात यह टूट गया. हमने दोनों मैच जीते और हम अगले दौर में जाने का पूरा हक रखते हैं."
रियाल ने 37वें मिनट में मार्सेल के गोल के साथ बढ़त से हमले की शुरुआत की. उसके बाद बेनजेमा और डि मारिया ने दूसरे हाफ में अपना अपना गोल दागा और ल्यों की हार की दास्तान लिख दी. हालांकि इस दास्तान के लिए भी रियाल को लंबा इंतजार करना पड़ा. रियाल आठ कोशिशों में ल्यों को हरा पाया है.
चेल्सी की चलती गाड़ी
लंदन की टीम चेल्सी को अपने मैच में कोपेनहेगन के खिलाफ खेलना था जिसे वह पहले मैच में 2-0 से पीट चुकी थी. लेकिन चेल्सी की शुरुआत बड़े धक्के के साथ हुई जब कोपेनहेगन के फॉर्वर्ड डेम एन डोये ने फ्री किक से गोल लगभग ठोक दिया था. लेकिन उनकी किक से छूटी गेंद लहराती हुई गोल के दूसरी तरफ जा गिरी.
इंग्लिश चैंपियन चेल्सी ने मैच के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा करके रखा लेकिन दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई. हालांकि चेल्सी को गोल की ज्यादा जरूरत भी नहीं थी क्योंकि स्कोर पहले ही उनके पक्ष में था. बाद में चेल्सी के कोच कार्लो एन्चेलोटी ने कहा भी, "हमें आज रात तो गोल करने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि हम पहले ही 2-0 से जीत चुके थे." हालांकि एन्चेलोटी ने माना कि उनके खिलाड़ियों ने कई मौके गंवाए, लेकिन जीत से संतुष्ट कोच ने ज्यादा माथा दुखाना ठीक नहीं समझा. उन्होंने कहा, "हमें बहुत सारे मौके मिले..शायद 24. और हमने वे नहीं लिए. लेकिन मैं परेशान नहीं हूं."
रियाल और चेल्सी को अब क्वार्टर फाइनल में बड़ी चुनौतियों का सामना करना है. क्वार्टर फाइनल में किसका मुकाबला किससे होगा, इसका पता शुक्रवार को ड्रॉ के बाद चलेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार