1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रुपर्ट मर्डोक ने माफी मांगी

१६ जुलाई २०११

दुनिया के सबसे बड़े न्यूज मीडिया कारोबारी रुपर्ट मर्डोक ने फोन हैकिंग विवाद के लिए माफी मांगी. मर्डोक ने गलती स्वीकारी और कहा, क्षमा कर दीजिए. रेबेका ब्रुक्स के बाद मर्डोक की संस्था के एक और बड़े अधिकारी ने इस्तीफा दिया.

https://p.dw.com/p/11wSH
तस्वीर: picture alliance / dpa

न्यूज इंटनेशनल की प्रमुख रेबेका ब्रुक्स के बाद शुक्रवार शाम मर्डोक के लेफ्टिनेंट कहे जाने वाले लेस हिंटॉन ने भी इस्तीफा दे दिया. हिंटॉन मर्डोक के डाव जोन्स एंड कोरपोरेशन के प्रमुख थे. हिंटॉन वॉल स्ट्रीट जरनल जैसे दिग्गज अखबार के संपादक भी रह चुके हैं. शुक्रवार शाम इस्तीफे का एलान करते हुए हिंटॉन ने कहा, "दुख के साथ मैंने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड को न्यूयॉर्क में बैठे हुए बंद होते देखा. जो कुछ हो रहा था, मैं उससे अनजान था. ऐसी परिस्थितियों में मुझे लगता है कि मुझे न्यूज कॉर्प से इस्तीफा देना चाहिए और उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जो न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की वजह से आहत हुए हैं." 67 साल के हिंटॉन बीते पांच दशक से रुपर्ट मर्डोक के साथ थे. उन्हें मर्डोक का बेहद करीबी माना जाता है.

कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फोन हैकिंग विवाद से हिंटॉन काफी आहत हुए. हिंटॉन ने माना कि किसी न किसी बड़े अधिकारी को इस विवाद की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. अधिकारी के मुताबिक हिंटॉन पहले ही इस्तीफा देने का मन बना चुके थे.

हिंटॉन से पहले शुक्रवार को ही न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक और न्यूज इंटरनेशनल की प्रमुख रेबेका ब्रुक्स ने इस्तीफा दिया. बीते रविवार को बंद हुए न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के कई पत्रकारों का आरोप है कि फोन हैकिंग के लिए मुख्य रूप से रेबेका ब्रुक्स जिम्मेदार हैं. ब्रुक्स ने 20 साल की उम्र में सचिव के तौर पर न्यूज ऑफ वर्ल्ड ज्वाइन किया. 2000 में उन्हें उन्हें न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का संपादक बना दिया गया. फोन हैंकिंग कांड की शुरूआत इसी दौरान हुई.

Rebekah Brooks News International Rücktritt
रेबेका ब्रुक्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

बढ़ती आलोचना के बीच रुपर्ट मर्डोक को भी सामने आना पड़ा. शुक्रवार को मर्डोक ने अपने पत्रकारों की हरकतों के लिए क्षमा मांगते हुए कहा, "दुख पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगता हूं. यह गंभीर गलती है." लंदन में मर्डोक ने फोन हैकिंग कांड के एक पीड़ित परिवार से मुलाकात की और माफी मांगी. मुलाकात के बाद पीडित परिवार ने कहा कि 80 साल के मर्डोक 'काफी विनम्रता' से पेश आए. वह भी इस कांड से 'हतप्रद' हैं.

पीड़ित परिवार की 13 साल की बच्ची मिली डोवलर 2002 में लापता हुई. कुछ दिनों बाद उसका शव मिला. आरोप है कि न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने मिली का फोन हैक किया और उससे कुछ वॉयसमेल डिलीट कर दिए. इसकी वजह से काफी दिनों तक लोगों को लगता रहा कि मिली जिंदा हैं.

फोन हैकिंग कांड के सामने आने के बाद रुपर्ट मर्डोक की छवि को गहरा आघात लगा है. शेयर बाजार में उनकी कंपनी को भारी नुकसान हो चुका है. ब्रिटेन के बी स्काई बी टीवी नेटवर्क को खरीदने की योजनाएं मिट्टी में मिल गई है. दशकों तक मीडिया पर राज करने वाले मर्डोक अपनी पेशेवर जिंदगी के सबसे बुरे दिन देख रहे हैं, ऐसे बुरे दिन जो जल्द खत्म नहीं होंगे. यह तय है कि पुलिस जांच के आगे बढ़ने के साथ मर्डोक की मुश्किलें बढ़ती जाएंगी.

मर्डोक, उनके बेटे जेम्स मर्डोक और रेबेका ब्रुक्स को अगले हफ्ते ब्रिटेन की संसदीय समिति के सामने पेश होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें